0

Henry Kissinger: अचानक बीजिंग पहुंचे हेनरी किसिंजर, शी जिनपिंग ने कहा- हम पुराने दोस्तों को नहीं भूलते

Share

International

oi-Sanjay Kumar Jha

Google Oneindia News

चीन
और
अमेरिका
के
विवाद
के
बीच
100
साल
के
पूर्व
अमेरिकी
विदेश
मंत्री
हेनरी
किसिंजर
अचानक
बीजिंग
पहुंचे।
इस
दौरान
चीनी
राष्ट्रपति
शी
जिनपिंग
ने
पूर्व
शीर्ष
राजनयिक
हेनरी
किसिंजर
का
गर्मजोशी
से
स्वागत
किया।

बीते
महीने
28
तारीख
को
अपने
जीवन
के
100
साल
पूरे
करने
वाले
हेनरी
किसिंजर
के
रुतबा
ही
ऐसा
है
कि
चीन-अमेरिका
के
बीच
रिश्तों
को
बेहतर
करने
में
उनकी
भूमिका
देखी
जा
रही
है।

Xi Jinping meets Henry Kissinger

किसिंजर
की
अहमियत
का
अंदाजा
इस
बात
से
भी
लगाया
जा
सकता
है
कि
कि
हाल
में
अमेरिका
की
वित्त
मंत्री
जेनेट
येलेन
और
क्लाइमेट
डिप्लोमैट
चीन
गए
थे,
लेकिन
शी
जिनपिंग
ने
उनसे
मुलाकात
नहीं
की।

वहीं
हेनरी
किसिंजर
का
चीन
पहुंचने
पर

सिर्फ
शी
जिनपिंग
ने
उनसे
मुलाकात
की
बल्कि
उनका
दियाओयुताई
स्टेट
गेस्ट
हाउस
में
स्वागत
भी
किया।
इस
गेस्ट
हाउस
चीन
के
नेता
अक्सर
विदेशी
गणमान्य
व्यक्तियों
का
स्वागत
करते
हैं।

शी
ने
कहा
कि
दियाओयुताई
वह
स्थान
भी
है,
जहां
आधी
सदी
पहले,
किसिंजर
ने
एक
गुप्त
यात्रा
में
चीनी
अधिकारियों
से
मुलाकात
की
थी,
जिससे
अमेरिका-चीन
संबंधों
को
सामान्य
बनाने
में
मदद
मिली
थी।

किसिंजर
से
मुलाकात
के
बाद
चीनी
राष्ट्रपति
ने
कहा
कि
चीन
के
लोग
कभी
अपने
पुराने
दोस्तों
को
नहीं
भूलते।
अमेरिका
और
चीन
के
रिश्ते
को
बेहतर
बनाने
में
हम
हेनरी
किसिंजर
के
योगदान
को
हमेशा
यादा
रखेंगे।

Henry Kissinger in Beijing

शी
जिनपिंग
ने
कहा
कि
चीन
और
अमेरिका
एक
बार
फिर
चौराहे
पर
हैं
कि
किधर
जाना
है।
उन्होंने
कहा
कि
दोनों
पक्षों
को
एक
विकल्प
बनाने
की
जरूरत
है।
जिनपिंग
ने
यह
भी
कहा
है
कि
वे
अमेरिका
के
साथ
रिश्ते
सुधारने
के
लिए
तैयार
हैं।

वहीं,
किसिंजर
ने
कहा
कि
चीन
की
यात्रा
करना
एक
महान
सम्मान
है।
उन्होंने
कहा
कि
अमेरिका
और
चीन
के
रिश्ते
दुनिया
की
शांति
और
प्रोग्रेस
के
लिए
अहम
हैं।
एक
प्रेस
ब्रीफ
में
चीन
ने
किसिंजर
को
एक
लीजेंड्री
डिप्लोमैट
बताया
है।

किसिंजर
ने
चीन
के
टॉप
डिप्लोमैट
वांग
यी
और
रक्षा
मंत्री
ली
शांगफू
से
भी
बुधवार
को
मुलाकात
की
थी।
आपको
बता
दें
कि
हेनरी
किसिंजर
वही
अमेरिकी
नेता
हैं
जिनके
प्रयास
से
चीन
और
अमेरिका
करीब

पाए।
कुछ
सालों
के
लिए
ही
सही
मगर
किसिंजर
के
चाल
की
वजह
से
ही
साम्यवादी
देश
चीन
पूंजीवादी
देश
अमेरिका
के
धड़े
का
हिस्सा
बन
पाया।

किसिंजर
ने
1970
के
दशक
में
चीन
को
राजनयिक
अलगाव
से
उभरने
में
मदद
करने
में
महत्वपूर्ण
भूमिका
निभाई
थी।
हालांकि
अमेरिका
ने
इस
बात
पर
जोर
दिया
है
कि
वह
एक
निजी
नागरिक
के
तौर
पर
यह
दौरा
कर
रहे
हैं।
एक
रिपोर्ट
के
मुताबिक
हेनरी
किसिंजर
100
से
अधिक
बार
चीन
की
यात्रा
कर
चुके
हैं।

सौ साल के हुए किसिंजर, बांग्लादेश युद्ध में भारत के खिलाफ भेजी थी नौसेना, क्यों कहा जाता है शीत युद्ध का हीरो?सौ
साल
के
हुए
किसिंजर,
बांग्लादेश
युद्ध
में
भारत
के
खिलाफ
भेजी
थी
नौसेना,
क्यों
कहा
जाता
है
शीत
युद्ध
का
हीरो?

  • Vladirmir Putin China Visit: अक्टूबर में चीन दौरे पर जाएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, शी जिनपिंग ने किया आमंत्रित
  • चीन के विदेश मंत्री की नहीं मिल रही कोई खोज खबर, तमाम प्रोग्राम हो गये कैंसिल.. बीमार हैं या है कोई और बात?
  • चीन में हद से ज्यादा घट रहे सामानों के दाम, आर्थिक मंदी में फंसेगा ड्रैगन, लोग क्यों नहीं कर रहे खरीददारी?
  • ये तस्वीरें क्या कहती हैं..? चीनी नेताओं से मिलते वक्त अमेरिकी विदेश और वित्त मंत्री की कमर डेढ़ी..
  • चीन लूट रहा था पाकिस्तान, रास्ते में डटकर खड़े रहे इमरान खान.. शी जिनपिंग ने लिया था पूर्व PM से बदला?
  • जिस प्रोजेक्ट का शहबाज शरीफ ने दिया है भारत को ऑफर, उसने जानिए कैसे पाकिस्तान को कंगाल बनाया?
  • SCO Summit: चीन के ड्रीम प्रोजेक्ट को भारत ने किया खारिज, PM मोदी ने शी जिनपिंग के मुंह पर किया मना
  • SCO Summit: शी जिनपिंग, शहबाज शरीफ के सामने पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- Thank You
  • PM मोदी ने आतंकवाद पर चीन-पाकिस्तान से की आमने-सामने बात, SCO समिट में पुतिन के सामने जिनपिंग को घेरा
  • चीन ने दुर्लभ धातुओं की सप्लाई रोकी, चिप इंडस्ट्री में हाहाकार, खतरनाक बदला लेने के मूड में जिनपिंग?
  • SCO Summit: भारत पहली बार कर रहा SCO शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, जानें कैसे करता है पूर्व और पश्चिम को संतुलित
  • SCO Summit 2023: एससीओ शिखर सम्मेलन में आज चीन कर सकता है कुछ बड़ा ऐलान, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता

English summary

Xi Jinping meets ex-Secretary of State Henry Kissinger in Beijing

#Henry #Kissinger #अचनक #बजग #पहच #हनर #कसजर #श #जनपग #न #कह #हम #परन #दसत #क #नह #भलत