0

WI vs IND: रोहित ने बनाया टेस्ट चैम्पियनशिप का बड़ा रिकॉर्ड, जायसवाल का धुआंधार अर्धशतक

Share

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


WI
vs
IND
2nd
Test:

त्रिनिदाद
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
दूसरे
टेस्ट
के
पहले
सेशन
में
रोहित
शर्मा
और
यशस्वी
जायसवाल
ने
मिलकर
गदर
मचा
दिया।
दोनों
ने
अपने-अपने
अर्धशतक
पूरे
किये
और
तेजी
से
रन
बनाये।
रोहित
शर्मा
ने
एक
बड़ा
रिकॉर्ड
भी
अपने
नाम
किया।
लंच
तक
भारत
ने
बिना
विकेट
गंवाए
121
रन
बनाए।
रोहित
63
और
जायसवाल
52
रन
बनाकर
क्रीज
पर
थे।

वेस्टइंडीज
के
कप्तान
क्रैग
ब्रैथवेट
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया।
हालांकि
यह
फैसला
बिलकुल
गलत
साबित
हो
गया
और
टीम
इंडिया
के
ओपनरों
ने
पिछले
मैच
की
कहानी
दोहरा
दी।
रोहित
शर्मा
और
यशस्वी
जायसवाल
ने
नई
गेंद
पर
रन
बटोरे।

west indies vs india

जायसवाल
और
रोहित
शर्मा
की
जोड़ी
ने
तूफानी
अंदाज
दिखाया
और
विंडीज
गेंदबाजों
को
दबाव
में
लाते
हुए
बैकफुट
पर
धकेल
दिया।
दोनों
ने
मिलकर
अर्धशतकीय
भागीदारी
की
और
आँखें
जमने
के
बाद
और
तेज
दिखे।
रोहित
की
बैटिंग
ज्यादा
तगड़ी
रही।

Asia Cup: एशिया कप के शेड्यूल को लेकर बांग्लादेश निराश, दो जगह खेलने को लेकर बताई समस्याAsia
Cup:
एशिया
कप
के
शेड्यूल
को
लेकर
बांग्लादेश
निराश,
दो
जगह
खेलने
को
लेकर
बताई
समस्या

रोहित
शर्मा
ने
अपनी
फिफ्टी
पूरी
की
और
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
में
2000
रन
भी
पूरे
किये।
ऐसा
करने
वाले
वह
पहले
भारतीय
बल्लेबाज
बन
गए।
रोहित
शर्मा
ने
53
के
औसत
के
साथ
ये
रन
बनाये
हैं।
पिछले
मुकाबले
की
तरह
इस
बार
भी
रोहित
और
जायसवाल
ने
मिलकर
पहले
विकेट
के
लिए
शतकीय
भागीदारी
की।

जायसवाल
ने
भी
अपने
तेवर
दिखाए
और
महज
49
गेंदों
में
ही
अपना
अर्धशतक
पूरा
कर
लिया।
लंच
तक
रोहित
शर्मा
और
जायसवाल
खेल
गए
और
वेस्टइंडीज
को
एक
भी
विकेट
नहीं
मिल
पाया।
दोनों
बल्लेबाजों
ने
मिलकर
धमाकेदार
बैटिंग
की।

  • SL vs PAK: बाबर आजम का ये कैच नहीं देखा, तो क्या देखा, कमंटेटर भी हैरान, बल्लेबाज परेशान
  • INDW vs BANW: पहले जड़े 86 रन, फिर झटक लिए चार विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ जेमिमा रोड्रिगेज ने अकेले मचाई तबाही
  • IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान टक्कर को तैयार, इतने बजे शुरू होगा मैच, ऐसे देख सकेंगे लाइव
  • IND vs BAN, Toss: भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
  • ‘2011 वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी अचानक खराब हो गए,’ हरभजन ने मारा जोरदार ताना
  • पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी अतिरिक्त टी20 सीरीज, अगले दो साल का शेड्यूल घोषित
  • NZ vs AUS: 7 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेलेगी, शेड्यूल का हुआ ऐलान
  • SL vs PAK: अकेले सउद शकील ने श्रीलंका को धो डाला, बड़ा शतक जड़ते हुए पाकिस्तान को दिला दी बढ़त
  • Ashes 2023: मैनचेस्टर में इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला मैच, चौथे टेस्ट में बारिश को लेकर चौंकाने वाला अपडेट
  • Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ लॉर्ड्स में हुई अभद्रता का सच सामने आया, नाथन लायन का खुलासा
  • ‘वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ एक ही किंग है,’ विराट कोहली को लेकर साथी खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया
  • Emerging Asia Cup: भारत ने नेपाल को बुरी तरह रौंदा, 23 ओवर में ही कर दिया मैच समाप्त

English summary

WI vs IND: Rohit made a big record of Test Championship, Jaiswal hit a stormy half-century

#IND #रहत #न #बनय #टसट #चमपयनशप #क #बड़ #रकरड #जयसवल #क #धआधर #अरधशतक