0

Watch: वीडियो साक्ष्य के साथ टीम इंडिया के पूर्व स्टार ने इंग्लैंड को दिखाया आईना, पूछा- कहां है खेल भावना

Share

आकाश चोपड़ा ने बेहद तल्ख अंदाज में लिखा, ‘आउच. आप ‘द स्पिरिट ऑफ द गेम’ के मशाल वाहक को अपील वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने के बजाय अपने कंधे उचकाते हुए भी देख सकते हैं.’ चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘इसके अलावा, उनके पाखंड को उजागर करने वाले कई वीडियो भी प्रसारित हो रहे हैं… जिनमें कुछ मौजूदा खिलाड़ी भी शामिल हैं. इंग्लिश क्रिकेट का पाखंड और अधिकार की भावना कुछ और है.’

#Watch #वडय #सकषय #क #सथ #टम #इडय #क #परव #सटर #न #इगलड #क #दखय #आईन #पछ #कह #ह #खल #भवन