मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) के सामने समुद्र में एक व्यक्ति को कचरा फेंकने के मामले में पुलिस (Mumbai Police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है। बता दें कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स दिन दहाड़े समुद्र में कचरे के बैग फेंकते हुए दिखाया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया और उस शख्स पर कार्रवाई करने की मांग की।
Maharashtra | After a viral video showing a man throwing garbage into the sea opposite the Gateway of India emerged, Mumbai Police files an FIR into the incident; investigation underway pic.twitter.com/hj9p4Ve4jq
— ANI (@ANI) November 21, 2023
आनंद महिंद्रा ने ने की निंदा और कार्रवाई की मांग की
भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर आलोचना करते हुए शख्स को लापरवाह नागरिक रवैये को जिम्मेदार ठहराया। आनंद महिंद्रा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुंबई पुलिस और बीएमसी को टैग करते हुए लिखा, ‘ ये देखकर दुख होता है। इन्फ्रास्ट्रक्चर चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो। लेकिन जब तक अपने आदत में सुधार नहीं लाएंगे तब तक सकारात्मक बदलाव नहीं आएगा।’
It hurts just to see this. No amount of improvement in physical infrastructure can improve the city’s quality of life if the civic attitude isn’t transformed. @IqbalSinghChah2 @MumbaiPolice https://t.co/Efh0ssHQ3f
— anand mahindra (@anandmahindra) November 21, 2023
समुद्र में कचरे और फूलों के बैग फेंक रहा है
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति टैक्सी से उतर कर गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास समुद्र में फूलों का कचरा फेंक रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा कुछ व्यक्ति एक टैक्सी से बैग ला रहे है और समंदर में फेंक रहे है। हैरानी तो इस बात की है कि हाईप्रोफाइल इलाका होने के बावजूद आसपास एक भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं था।
The Good Citizens of Mumbai
Early Morning at Gateway of India pic.twitter.com/FtlB296X28
— Ujwal Puri // ompsyram.eth 🦉 (@ompsyram) November 21, 2023
#FIR #Registered #गटव #ऑफ #इडय #क #पस #समदर #म #हर #फल #फकन #पड #महग #मबई #पलस #न #आरप #क #खलफ #दरज #क #FIR #Navabharat #नवभरत