0

FIR Registered | गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में हार फूल फेकना पड़ा महंगा, मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की FIR | Navabharat (नवभारत)

Share

Loading

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) के सामने समुद्र में एक व्यक्ति को कचरा फेंकने के मामले में पुलिस (Mumbai Police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है। बता दें कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स दिन दहाड़े समुद्र में कचरे के बैग फेंकते हुए दिखाया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया और उस शख्स पर कार्रवाई करने की मांग की। 

आनंद महिंद्रा ने ने की निंदा और कार्रवाई की मांग की 

भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर आलोचना करते हुए शख्स को लापरवाह नागरिक रवैये को जिम्मेदार ठहराया। आनंद महिंद्रा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुंबई पुलिस और बीएमसी को टैग करते हुए लिखा, ‘ ये देखकर दुख होता है। इन्फ्रास्ट्रक्चर चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो। लेकिन जब तक अपने आदत में सुधार नहीं लाएंगे तब तक सकारात्मक बदलाव नहीं आएगा।’

समुद्र में कचरे और फूलों के बैग फेंक रहा है 

जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति टैक्सी से उतर कर गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास समुद्र में फूलों का कचरा फेंक रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा कुछ व्यक्ति एक टैक्सी से बैग ला रहे है और समंदर में फेंक रहे है। हैरानी तो इस बात की है कि हाईप्रोफाइल इलाका होने के बावजूद आसपास एक भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं था।


#FIR #Registered #गटव #ऑफ #इडय #क #पस #समदर #म #हर #फल #फकन #पड #महग #मबई #पलस #न #आरप #क #खलफ #दरज #क #FIR #Navabharat #नवभरत