0

तमिलनाडु में धूमधाम से मनाई गई विनायक चतुर्थी, विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित

Share

प्रतिरूप फोटो

Unsplash

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के प्रमुख एडापड्डी के पलानीस्वामी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने लोगों को विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।

तमिलनाडु में सोमवार को विनायक चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर राज्यभर में गणेश मंदिरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं।
अपने-अपने घरों में गणेश पूजा करने के लिए लोग सुबह से ही मूर्तियां खरीदने के वास्ते बाजारों में जुटने लगे।

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता माना जाता है।
तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, विपक्ष के नेता एवं ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के प्रमुख एडापड्डी के पलानीस्वामी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने लोगों को विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।

रवि ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘विनायगर चतुर्थी के शुभ त्योहार पर शुभकामनाएं। भगवान विनायगर सभी को ज्ञान, शक्ति, सफलता, खुशी और समृद्धि प्रदान करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़


#तमलनड #म #धमधम #स #मनई #गई #वनयक #चतरथ #वशष #पररथन #सभए #आयजत