देहरादून में बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज शनिवार को कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश की तेज बौंछार पड़ने की संभावना है। जबकि, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand Weather: पहाड़ से मैदान तक हुई बारिश, जसपुर में कच्ची दीवार गिरने से युवक की मौत
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, हरिद्वार और अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश के आसार हैं।
#Uttarakhand #Weather #दहरदन #समत #टहर #और #पड #म #भर #बरश #क #चतवन #यल #अलरट #जर