0

Parliament Special Session 2023 | संसद का विशेष सत्र में उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राज्यसभा सदस्य के रूप में ली शपथ | Navabharat (नवभारत)

Share

संसद में राज्यसभा सदस्य की शपथ ग्रहण करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा ने सोमवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। राज्यसभा के 261वें सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने दिनेश शर्मा को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया।

राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए दिनेश शर्मा
शर्मा उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी और उपचुनाव आवश्यक हो गया था। दुबे भाजपा से ही राज्यसभा सदस्य थे। इस सीट से निर्वाचित शर्मा का कार्यकाल नवंबर 2026 तक होगा।

दो बार रहे लखनऊ के महापौर
लखनऊ विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर 59-वर्षीय डॉ. दिनेश शर्मा लंबे समय से बीजेपी के सदस्य हैं। उन्‍हें 2014 में भाजपा का राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। वह 2008 में पहली बार लखनऊ के महापौर निर्वाचित हुए थे। वह 2012 में दोबारा लखनऊ के महापौर बने थे।


#Parliament #Special #Session #ससद #क #वशष #सतर #म #उततर #परदश #क #परव #उपमखयमतर #दनश #शरम #न #रजयसभ #सदसय #क #रप #म #ल #शपथ #Navabharat #नवभरत