नई दिल्ली. संसद के विशेष सत्र के पहले दिन यानी आज (18 सितंबर) की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पार्लियामेंट एनेक्सी में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला आरक्षण बिल पर मुहर लगने की संभावना है।
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई मंत्रियों ने भाग लिया।
#WATCH | The meeting of the Union Cabinet is underway in Parliament House Annexe in Delhi pic.twitter.com/73zxxt0xFn
— ANI (@ANI) September 18, 2023
नए संसद भवन में होगी दोनों सदनों की कार्यवाही
इससे पहले संसद के विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा का कार्यवाही मंगलवार (19 सितंबर) दोपहर 2:15 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, लोकसभा की बैठक कल दोपहर 1:15 बजे नए संसद भवन में होने के लिए स्थगित कर दी गई। आज इसकी घोषणा दोनों सदनों में की गई।
इन विषयों पर हुई चर्चा
आज दोनों सदनों में ‘संविधान सभा से अब तक 75 वर्षों की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, स्मृतियां और सीख’ विषय पर चर्चा हुई।इस चर्चा के पूरा होने पर राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने घोषणा की कि अगली बैठक नये संसद भवन में होगी।
18 से 22 सितंबर तक चलेगा विशेष सत्र
बिरला ने आज सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए घोषणा की कि सदन की अगली बैठक मंगलवार को दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी। धनखड़ ने उच्च सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए घोषणा की कि सदन की अगली बैठक मंगलवार को दोपहर 2:15 बजे शुरू होगी। संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलने का कार्यक्रम है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
#Union #Cabinet #Meeting #दलल #म #कदरय #कबनट #क #बठक #जर #महल #आरकषण #बल #पर #महर #लगन #क #सभवन #Navabharat #नवभरत