0

देश में बिना देरी समान अचार संहिता लागू होनी चाहिए: उपराष्ट्रपति

Share

India

oi-Ankur Singh

Google Oneindia News

समान
अचार
संहिता
यानि
यूनिफॉर्म
सिविल
कोड
लेकर
बहस
एक
बार
फिर
से
तेज
हो
गई
है।
इस
बीच
उपराष्ट्रपति
जगदीप
धनखड़
ने
यूसीसी
की
वकालत
करते
हुए
कहा
कै
कि
इसे
बिना
देरी
अब
लागू
करना
चाहिए।
इसमे
अब
आगे
कोई
भी
देरी
होती
है
तो
यह
हमारे
मूल्यों
की
गिरावट
होगी।

आईआईटी
गुवाहाटी
में
25वें
दीक्षांत
समारोह
को
संबोधित
करते
हुए
उपराष्ट्रपति
ने
कहा
कि
राज्यों
के
कर्तव्य
संविधान
में
देश
को
चलाने
का
मूल
हैं,
लिहाजा
राज्य
की
यह
जिम्मेदारी
है
कि
वह
इसे
नियम
में
लाए।

jagdeep dhankhar

राज्य
के
कर्तव्य
पर
जोर
देते
हुए
उपराष्ट्रपति
ने
पंचायत,
को-ऑपरेटिव,
शिक्षा
का
अधिकार
का
उदाहरण
दिया
और
कहा
कि
इसे
पहले
ही
लागू
किया
जा
चुका
है।
अब
समय

गया
है
कि
अनुच्छेद
44
को
भी
लागू
किया
जाए।

इस
बीच
धनखड़
ने
कहा
कि
देश
की
छवि
को
धूमिल
करने
की
कोशिश
नहीं
होनी
चाहिए,
बार-बार
देश
विरोधी
एजेंडे
को
आगे
नहीं
बढ़ाना
चाहिए।
अब
समय

गया
है
कि
भारत
विरोधी
एजेंडे
का
पुरजोर
तरीके
से
बहिष्कार
किया
जाए।

इसके
साथ
ही
उपराष्ट्रपति
ने
कहा
कि
किसी
भी
विदेशी
संस्था
को
हमारे
देश
की
संप्रभुता
और
सम्मान
के
साथ
खिलवाड़
करने
की
इजाजत
नहीं
दी
जा
सकती
है।
भारत
का
लोकतंत्र
सबसे
पुराना,
सबसे
बड़ा
और
सबसे
बेहतर
है।
यह
वैश्विक
शांति
को
बढ़ावा
देने
वाला
देश
है।
हम
अपने
इस
खूबसूरत
लोकतंत्र
और
इसकी
संस्थाओं
पर
पर
आंच
नहीं
आने
दे
सकते
हैं।

उपराष्ट्रपति
ने
कहा
कि
देश
में
अब
भ्रष्टाचार,
गरीबी,
लोकतंत्र
विरोधी
ताकतों
के
प्रति
जीरो
टॉलरेंस
है।
कुछ
लोग
कानूनी
रास्ता
अपनाने
की
बजाए
सड़क
पर
जाने
को
प्राथमिकता
देते
हैं।
उपराष्ट्रपति
ने
छात्रों
से
कहा
कि
वह
भारतीय
होने
और
इसकी
उपलब्धियों
पर
गर्व
करें।

  • भारतीय लोकतंत्र और पीएम नरेंद्र मोदी की लंदन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की तारीफ, जानिए क्या कहा?
  • विदेशी संस्थान पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान, कहा- इनका मकसद भारत की गति को रोकना
  • ‘…आपके निर्णय से हुई पीड़ा’, MP रजनी पाटिल का निलंबन बढ़ाए जाने पर खड़गे का धनखड़ को पत्र
  • Rajya Sabha Paperless: संसद में नई परंपरा! सभापति जगदीप धनखड़ ने डिजिटल स्क्रीन पर काम शुरू किया, VIDEO
  • ‘भारत की छवि खराब करने के लिए कुछ ताकतें कर रही हैं काम’, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा
  • संसद में माइक्रोफोन चालू और बंद करने के क्या हैं नियम, कौन करता है ये काम ?
  • ‘पूछा कैसे करेंगे Budget Session में सदन का सहयोग?’ उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बोले खड़गे
  • ‘संसद में माइक कभी बंद नहीं होता, हां इमरजेंसी के दौरान…’, राहुल गांधी पर उपराष्ट्रपति का बड़ा हमला
  • राहुल गांधी के माइक बंद कर देने वाले बयान पर उपराष्ट्रपति की प्रतिक्रिया,कहा-मैं कैसे सही ठहरा सकता हूं?
  • Vice President Dhankhar के स्टाफ राज्य सभा पैनल में शामिल! विपक्षी दल बोले- अजीबोगरीब मामला
  • खड़गे के भाषण का अंश हटाने पर राज्यसभा में विपक्ष का भारी हंगामा, सदन की कार्यवाही 13 मार्च तक स्थगित
  • संसद से परे हमारे कार्यों की जांच कोई भी सत्ता नहीं कर सकती: राज्यसभा में बोले सभापति जगदीप धनकड़

English summary

Uniform civil code must be implemented without delays says Jagdeep Dhankhar.

#दश #म #बन #दर #समन #अचर #सहत #लग #हन #चहए #उपरषटरपत