0

UK: ‘आने वाले वर्षों में ब्रिटेन में अप्रवासियों का तूफान आएगा’, गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने दी चेतावनी

Share


ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएल ब्रेवरमैन (फाइल)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन प्रवासियों के आप्रवासन को लेकर टिप्पणी करती रही हैं। इसको लेकर उनकी अपनी पार्टी के भीतर ही आलोचना होती रही है। लेकिन, अब उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो देश के तटों पर ‘अप्रवासियों का तूफान’ आने की संभावना है। 

ब्रेवरमैन भारतीय मूल की हैं और उनके माता-पिता मॉरीशस और केन्य से ब्रिटेन पहुंचे थे। मंगलवार को मैनचेस्टर में कंजर्वेटिव पार्टी के सम्मेलन में कहा कि आगामी महीनों और वर्षों में आने वाले लाखों लोगों की तुलना में उनका आप्रवासन केवल ‘झोंका’ था। 

ब्रेवरमैन ने यूरोपीय मानवाधिकार कानून पर भी निशाना साधा और कहा कि उसने ब्रिटेन में अवैध तरीके से शरण चाहने वालों की चुनौती से निपटना मुश्किल बनाया है। भारतीय मूल की नेता ने टोरी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 20वीं सदी में बदलाव की जो हवा मेरे माता-पिता को दुनियाभर में ले गई, वह आने वाले ‘तूफान ‘की तुलना में महज एक ‘झोंका’ थी। 

उन्होंने कहा, ‘आज गरीब देश से अमीर देश में जाने का विकल्प अरबों लोगों के लिए सिर्फ एक सपना नहीं है, यह अब पूरी तरह से वास्तव में संभव है।’

ब्रेवरमैन ने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकारें ब्रिटेन के कानूनी ढांचे में आमूलचूल बदलाव करने की इच्छुक नहीं रही हैं। उन्होंने कहा, ‘नौकाओं और फर्जी शरण चाहने वालों को रोकने के लिए जो कुछ भी करना होगा, हम करेंगे। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कानूनी प्रवास उचित स्तर तक आ जाए और यह तभी हो जब ब्रिटिश लोगों को स्पष्ट लाभ हो।’

गोवा और तमिल मूल की मंत्री ने दावा किया कि कंजरवेटिव एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आप्रवासन पर पुराने अंतरराष्ट्रीय नियमों के जाल को चुनौती देने में सक्षम है।

 

#आन #वल #वरष #म #बरटन #म #अपरवसय #क #तफन #आएग #गह #मतर #सएल #बरवरमन #न #द #चतवन