ऐप पर पढ़ें
साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप 2023 का सफर एक और सेमीफाइनल की हार के साथ समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दूसरे सेमीफाइनल में प्रोटीज को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और एक बार फिर वर्ल्ड कप में यह टीम ‘चोकर्स’ साबित हुई। मैच के दौरान साउथ अफ्रीका को कई मौके मिले, मगर टीम उसे भुनाने में नाकामयाब रही। ऐसा ही एक मौका एडेन मार्कराम ने अपनी गेंदबाजी में बनाया था, मगर विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक उस मौके को भुना नहीं पाए। इससे दुखी होकर मार्कराम मैदान पर ही इमोशनल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजा से वायरल हो रहा है।
IND vs AUS : भारत की तरह विजयरथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप 2023 में लगातार जीते आठ मैच, तीसरी बार किया ऐसा कारनामा
यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 45वें ओवर की है जब कंगारू टीम जीत से मात्र 9 रन दूर थी। मार्कराम ने दूसरी गेंद पर पैट कमिंस को आउट करने का मौका बनाया, हालांकि विकेट के पीछे खड़े क्विंटन डी कॉक कैच पकड़ने में नाकामयाब रहे। डी कॉक के इस ड्रॉप कैच से मार्कराम काफी निराश थे और वह अपने एक घूटने पर बैठ गए। इस दौरान वह काफी इमोशनल भी दिखाई दिए। मार्कराम जानते थे कि अगर यहां उन्हें कमिंस का विकेट मिल जाता तो साउथ अफ्रीका के पास यह मैच जीतने का मौका बन सकता था क्योंकि अगले दो बल्लेबाज जोश हेजलवुड और एडम जैंपा ही थे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और पैट कमिंस ने ही विनिंग रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। आप भी देखें वीडियो-
20 साल बाद फाइनल में भारत से होगी ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, रोहित ब्रिगेड के पास हिसाब बराबर करने का मौका
कैसा रहा साउथ अफ्रीका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। महज 24 के स्कोर पर टीम ने 4 प्रमुख बल्लेबाज खो दिए थे। इसके बाद हेनरिक क्लासेन (47) और डेविड मिलर (101) की जोड़ी ने टीम को संभाला और स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। डेविड मिलर की पारी बेहद खास रही। उन्होंने 116 गेंदों पर 8 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से इस मुश्किल परिस्थिति में यह पारी खेली। साउथ अफ्रीका 49.4 ओवर में 212 रनों पर सिमट गया।
AUS vs SA का मैच देख फैंस की 1999 सेमीफाइनल की यादें हुईं ताजा, जानिए क्या है कनेक्शन
213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। वॉर्नर के आउट होते ही टीम की रन गति को ब्रेक लग गया और विकेट पर विकेट लेकर साउथ अफ्रीका ने मैच में वापसी की। एक समय ऐसा आ गया था जब कंगारुओं ने 137 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, मगर स्टीव स्मिथ के 62 गेंदों पर 30 रन, जोश इंग्लिश के 49 गेंदों पर 28 रन, पैट कमिंस के 29 गेंदों पर 14 रन और मिचेल स्टार्क के 38 गेंदों पर 16 रन के दम पर टीम 3 विकेट से यह मैच जीतने में कामयाब रही।
#Quinton #Kock #mistake #broke #South #Africa #heart #Aiden #Markram #tears #scene #defeat #AUS #World #Cup #Semi #Final #कवटन #ड #कक #क #इस #गलत #टट #सउथ #अफरक #क #दल #बच #मदन #पर #नकल #मरकरम #क #आस #कछ #ऐस #थ #क #हर #क #मजर #करकट #नयज