ऐप पर पढ़ें
India vs Qatar FIFA World Cup 2026 Qualifier Live: भारत और कतर की मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर के दूसरे राउंड में टक्कर हो रही है। यह मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ग्रुप ए में है, जिसमें कुल चार टीमें है। आज सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने ग्रुप ए में सबसे तगड़ी चुनौती है। भारत ने क्वालीफायर के पहले मैच में कुवैत को 1-0 से शिकस्त दी थी, जिससे उसका हौसला बढ़ा हुआ है।
India vs Qatar Football Match Live Updates in Hindi
– संदेश झिंगन को पीला कार्ड दिखाया गया है। झिंगन ने गलती से खोउकी को कोहनी मार दी।
– भारतीय फैंस छेत्री ब्रिगेड की लगातार हौसला अफजाई कर रहे हैं है। फैंस मां तुझे सलाम गा रहे हैं।
– कतर ने शुरुआत में ही बढ़त बना ली है। मुस्तफा मेशाल ने भारत के खिलाफ गोल दागा है। उन्होंने चौथे मिनट में ऐसा किया।
– मैच का आगाज हो गया है। भारत ने शुरुआत में आक्रमण करने की कोशिश की। वहीं, कतर ने भी जवाब में अटैक शुरू कर दिया है।
कतर ने अपने शुरुआती मुकाबले में अफगानिस्तान को 8-1 से धूल चटाई थी। अफगानिस्तान के खिलाफ चार गोल दागने वाले कतर के स्टार स्ट्राइकर अल्मोइज अली को रोकना भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। बता दें कि भारत की जब आखिरी बार कतर से भिड़ंत हुई तो उसे 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, भारत ने चार साल पहले एशियाई चैंपियन कतर को गोलरहित ड्रा पर रोका था, जिसने सभी को हैरान कर दिया। कतर उस समय जबरदस्त फॉर्म में था और उसने 2019 की शुरुआत में एशिया कप का खिताब जीता था।
भारतीय कोच स्टिमक ने कतर के खिलाफ मैच से पहला कहा, ”हमने हर खिलाड़ी और मैदान की स्थिति से कतर का विश्लेषण किया है और अच्छी तरह से जानते हैं कि गति और ताकत के मामले में वे क्या करने में सक्षम हैं। उनके रक्षात्मक और आक्रामक खेल का कोई तोड़ निकालना मुश्किल है। उन्होंने इसका प्रदर्शन अफगानिस्तान के खिलाफ आठ गोल करके किया।”
उन्होंने कहा, ”यह बहुत मुश्किल होने वाला है, कतर इस ग्रुप से जीत का प्रबल दावेदार है। इस मैच में हम से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं लेकिन हम जानते हैं कि हमें अपने मौके को दोनों हाथों से लपकना होगा।” उन्होंने कहा, ”हमने कुवैत के खिलाफ पहली बाधा को पार की और अब मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी कतर के खिलाफ अपने कौशल का प्रदर्शन करें।”
#India #Qatar #Live #Score #Football #Match #FIFA #World #Cup #Qualifier #Live #updates #India #Qatar #Live #Score #FIFA #World #Cup #Qualifier #मसतफ #मशल #न #कतर #क #लए #दग #पहल #गल #भरत #क #अटक #जर #खल #नयज