0

राजस्थान के कोटा में NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने खा लिया सल्फास, अस्पताल में मौत

Share

ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के कोटा में अब एक और कोचिंग छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि यहां एक कोचिंग छात्रा ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली है। 17 साल की कोचिंग छात्रा का नाम प्रियम सिंह बताया जा रहा है। प्रियम सिंह उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि कोटा के विज्ञानगर थाना इलाके में कोचिंग छात्रा ने सुसाइड किया है। कोचिंग छात्रा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली प्रियम सिंह कोटा में करीब डेढ़ साल से रह रही थी। वो यहां पर NEET की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह वो कोचिंग गई थी और उसने कोचिंग में ही सल्फास खा लिया था।

 

#रजसथन #क #कट #म #NEET #क #तयर #कर #रह #छतर #न #ख #लय #सलफस #असपतल #म #मत