0

Congress के कुछ नेताओं ने ‘इंडिया’ गठबंधन के साझेदारों के साथ सीट बंटवारे की बातचीत टालने की अपील की

Share

सूत्रों ने बताया कि माकन ने नेतृत्व से कहा कि वे ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में हैं, लेकिन कांग्रेस को सीट बंटवारे की बातचीत में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और इन पांच राज्यों के नतीजे आने तक इंतजार करना चाहिए।

कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन करने का विश्वास जताते हुए ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत नवंबर तक टालने का आग्रह किया है, ताकि तब तक उसकी स्थिति मजबूत हो जाए।

सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह बात खासतौर से उन राज्यों के कुछ नेताओं ने कही है, जहां कांग्रेस का सीधे इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ मुकाबला है। साथ ही, यह अपील ऐसे वक्त में की गयी है, जब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने विपक्षी गठबंधन के साथ-साथ कांग्रेस को भी मजबूत करने पर जोर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि कई नेताओं ने कांग्रेस कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक के दौरान कांग्रेस संगठन तथा विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत करने की अपील का समर्थन किया, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी को अपनी जैसी विचारधारा वाले दलों के साथ सीट बंटवारे की व्यवस्था करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।


पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने यहां दो दिवसीय बैठक के दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत करने का आह्वान किया, जबकि राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तथा विपक्षी गठबंधन दोनों को मजबूत किया जाना चाहिए।

सूत्रों ने बताया कि कई नेताओं ने कहा कि यह कांग्रेस की स्थिति की कीमत पर नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, अल्का लांबा और प्रताप सिंह बाजवा समेत दिल्ली और पंजाब के कुछ नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन का विरोध किया।

सूत्रों ने बताया कि माकन ने नेतृत्व से कहा कि वे ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में हैं, लेकिन कांग्रेस को सीट बंटवारे की बातचीत में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और इन पांच राज्यों के नतीजे आने तक इंतजार करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



#Congress #क #कछ #नतओ #न #इडय #गठबधन #क #सझदर #क #सथ #सट #बटवर #क #बतचत #टलन #क #अपल #क