शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई
– फोटो : amarujala.com
विस्तार
Table
वीकली एक्सपायरी के दिन भी भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त जारी रही। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी गुरुवार को इंट्रा डे में नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। गुरुवार को सेंसेक्स 474.46 (0.71%) अंकों की बढ़त के साथ 67,571.90 के लेवल पर बंद हुआ वहीं दूसरी ओर निफ्टी 146.00 (0.74%) अंक चढ़कर 19,979.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन निफ्टी पहली बार 20,000 काफी करीब तक पहुंचा। निफ्टी इंडेक्ट इंट्राडे में 19,991 के लेवल तक पहुंचने में सफल रहा।
जियो फाइनेंशियल के डिमर्जर के बाद रिलायंस के शेयरों तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर दो-दो प्रतिशत से ज्यादा उछले। मारुति, एयरटेल, एसबीआई, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए। दूसरी ओर, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ डीमर्जर के बाद कीमतों में 1.2 प्रतिशत की तेजी आई। रिलायंस के शेयर गुरुवार को 1.19% की तेजी के साथ 2619.80 रुपये के भाव पर कारोबार करते हुए बंद हुए। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बाजार के अनुमानों 160-190 रुपये प्रति शेयर की तुलना कहीं ज्यादा 261.85 रुपये के भाव पर कारोबार करते दिखे।
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी बैंक में तेजी, निफ्टी आईटी में गिरावट
सेक्टरवार बात करें तो निफ्टी एफएमसीजी में 1.35 पर्सेंट और निफ्टी बैंक में 1.13 पर्सेंट की तेजी आई। जबकि, निफ्टी आईटी 0.66% की गिरावट के साथ बंद हुआ। आईटी शेयरों में इन्फोसिस के जून तिमाही के नतीजों से पहले 2.2 प्रतिशत की गिरावट आई।
बीते 15 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 900 अंक चढ़ा
वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में सख्ती कम करने और सबसे महत्वपूर्ण विदेशी निवेशकों के मजबूत भरोसे से महज 15 कारोबारी सत्रों में एनएसई के प्रमुख सूचकांक में 900 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है। 28 जून को निफ्टी 19,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इंफोसिस ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए, PAT 11% YoY बढ़ा
इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ (PAT) जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह बाजार के अनुमान 6,150 करोड़ रुपये मुकाबले कम रहा। कंपनी का समेकित राजस्व जून तिमाही के लिए सालाना आधार पर 10% बढ़कर 37,933 करोड़ रुपये हो गया। अनिश्चित वैश्विक माहौल को ध्यान में रखते हुए सॉफ्टवेयर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ने वित्त वर्ष 24 के अपने राजस्व वृद्धि अनुमान में तेज कटौती की। इन्फोसिस का रेवेन्यू अब कॉन्सटेंट करेंसी के लिहाज से महज 1-3.5% की दर से बढ़ रहा है, जो पूर्व में 4-7% था। इंफोसिस की समेकित बिक्री पहली तिमाही में क्रमिक रूप से केवल 1.3% बढ़ी, जबकि शुद्ध लाभ में लगभग 3% की कमी आई। स्थिर मुद्रा के संदर्भ में, राजस्व तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) के आधार पर सिर्फ 1% बढ़ा। कंपनी का समेकित परिचालन मार्जिन तिमाही आधार पर 20 आधार अंक घटकर 20.8% प्रतिशत रह गया।
#Sensex #Closing #Bell #शयर #बजर #फर #रकरड #हई #पर #ससकस #अक #चढ #नफट #क #करब #पहच