मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार के बगावत से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। ऐसे में महा विकास आघाडी (एमवीए) शिवसेना-भाजपा के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी है। इस बीच कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं की अलग-अलग बैठक हुई। कांग्रेस ने कहा कि एमवीए एकजुट है। वहीं शिवसेना ने शरद पवार का समर्थन किया है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी के नेताओं की हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद संजय राउत ने बताया, “बैठक में बीजेपी किस तरह की राजनीति कर रही है और इस संकट के बीच हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं, इस पर चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव और UCC पर चर्चा हुई है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना एमवीए के बैनर में साथ हैं। शरद पवार अकेले नहीं हैं हम सब उनके साथ हैं।” UCC के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट आने दीजिए…कानून का कोई विरोध नहीं कर रहा…UCC के ड्राफ्ट पर चर्चा हुई।
#WATCH | …” We had a meeting in the leadership of Uddhav Thackeray…we had a discussion on the kind of politics BJP is doing and how we can go forward amid this crisis…talks were also held on Lok Sabha elections, UCC, Uddhav Thackeray’s Maharashtra tour…”: Sanjay Raut,… pic.twitter.com/D3ugNVZQY3
— ANI (@ANI) July 4, 2023
इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। कांग्रेस ने कहा कि राकांपा में उत्पन्न संकट के बावजूद महा विकास आघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र में राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेगी ताकि कार्यकर्ताओं को शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ एकजुट किया जा सके।
पटोले ने पवार से मुलाकात के बाद कहा, “जिस तरह से भाजपा ने राकांपा के विधायक दल को तोड़ने की साजिश रची उसकी कांग्रेस निंदा करती है। एमवीए एकजुट है और भाजपा को हराएगी।” कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि मौजूदा संकट से एमवीए और मजबूत होकर उभरेगी क्योंकि जनता हमारे साथ है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस एकजुट है। शरद पवार वरिष्ठ नेता हैं और हम सभी उनका मागदर्शन प्राप्त करते हैं।”
Maharashtra Congress chief Nana Patole and other party leaders met NCP chief Sharad Pawar at Mumbai’s YB Chavan.
(Source: Congress) pic.twitter.com/3H9wL89s7E
— ANI (@ANI) July 4, 2023
नसीम खान ने कहा कि एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए एमवीए जल्द राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पवार के साथ एकजुटता प्रकट की और साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया। राकांपा प्रवक्ता ने बताया कि शरद पवार आठ जून को नासिक का दौरा करेंगे।
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि रविवार को एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने पार्टी में विभाजन का नेतृत्व करते हुए सत्तारूढ़ सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। अजित पवार के अलावा छगन भुजबल और हसन मुशरिफ समेत राकांपा के आठ अन्य विधायकों ने भी शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। अजित पवार गुट ने दावा किया है कि पार्टी के कुल 53 विधायकों में से 40 विधायकों का उन्हें समर्थन प्राप्त है।
शिंदे की बगावत के कारण पिछले साल जून में राज्य में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की सरकार गिर गयी थी। बाद में शिंदे भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए थे।
#Maharashtra #Politics #महरषटर #सजय #रउत #बल #शरद #पवर #अकल #नह #ह #हम #सब #उनक #सथ #Navabharat #नवभरत