0

Sanatan Controversy | ‘सनातन’ मामला: अपने बयान पर हुए बवाल के बाद उदयनिधि ‘डिफेंस मोड’ में, बोले- किसी धर्म के दुश्मन नहीं, सब PM मोदी की चाल | Navabharat (नवभारत)

Share

Pic: Social Media

नई दिल्ली. जहां एक तरफ ‘सनातन धर्म’ (Sanatan Dharma) पर उदयनिधि (Udhayanidhi Stalin) द्वारा दिए गए बयान से जबरदस्त राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। वहीं अब इस मामले पर चारों तरफ से घिरे उदयनिधि अब डिफेंस मोड पर आ गए हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सरकार पर जबरदस्त कटाक्ष किया है। 

दरअसल मामले पर अब उदयनिधि ने कहा है कि, “हर कोई यह जानता है कि हम किसी धर्म के दुश्मन नहीं हैं। लेकिन यहां प्रधानमंत्री मोदी और उनके सहयोगी मणिपुर हिंसा, भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए सनातन धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

इस बाबत स्टालिन ने अपने सोशल मीडिया में ट्वीट किया कि, “फासीवादियों ने अपने 9 साल के शासन की विफलताओं को छुपाने के लिए फर्जी खबरों का सहारा लिया है। आइए हम BJP के झूठे नारों को नजरअंदाज करें, कॉर्पोरेट काम और लोगों के काम पर ध्यान केंद्रित करें और समानता – सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए अपनी यह यात्रा जारी रखें। वह दिन दूर नहीं जब अनैतिक शक्ति के दम पर मैदान में उतरे दबंगों को जल्द ही घर भेजा जाएगा।”

जानकारी दें कि, सनातन धर्म  को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि और कथित रूप से उनका समर्थन करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बेटे प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) के खिलाफ उत्तर प्रदेश के  रामपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है। 

पता हो कि, तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री उदयनिधि ने बीते 2 सितंबर को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। वहीं उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस संक्रमण, डेंगू और मलेरिया से करते हुए इसे खत्म किए जाने की वकालत की थी।  वहीं उनकी इस टिप्पणी की तीखी आलोचना हुई थी। उदयनिधि के बयान पर  BJP ने कांग्रेस से इस बयान की निंदा करने की भी मांग की है।  हालांकि, खुद उदयनिधि ने बाद में इस बाबत दावा किया था कि, उन्होंने सनातन धर्म के अनुयायियों के खिलाफ हिंसा का कोई भी आह्वान नहीं किया था। 


#Sanatan #Controversy #सनतन #ममल #अपन #बयन #पर #हए #बवल #क #बद #उदयनध #डफस #मड #म #बल #कस #धरम #क #दशमन #नह #सब #मद #क #चल #Navabharat #नवभरत