0

Sachin Sara Pilot Divorce | सचिन पायलट का बड़ा खुलासा! चुनावी हलफनामे में बताई पत्नी सारा से तलाक की बात, जानें कितनी है संपत्ति | Navabharat (नवभारत)

Share

सचिन पायलट-सारा अब्दुल्ला

Loading

जयपुर: जहां एक तरफ कांग्रेस (Congress) नेता और राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बीते मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीँ सचिन पायलट ने इस बार के अपने हलफनामे में पत्नी सारा पायलट (Sara Pilot) से तलाक (Divorce) का भी खुलासा किया है। जानकारी दें कि पालयट अभी टोंक सीट से विधायक हैं। 

हालांकि इससे पहले तक दोनों के अलग-अलग रहने की भी छिट-पुट खबरें आती थीं, लेकिन इस बाबत कभी की आधिकारिक रूप से तलाक का एलान दोनों की ओर से नहीं किया गया था। अपने हलफनामें में सचिन (Sachin Pilot) ने दोनों बच्चों का जिक्र जरूर किया है। वहीं 2018 के चुनाव में दिए हलफनामे में उन्होंने पत्नी और दोनों बच्चों का भी जिक्र किया था। 

संपत्ति में कितना हुआ इजाफा 

जहां साल 2018 के मिले चुनावी हलफनामे के मुताबिक सचिन पायलट के पास 6.43 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। जो अब बढ़कर 7.39 करोड़ रुपये की हो गई है। 2018 के चुनावी हलफनामे में सचिन पायलट के नाम पर 1.50 करोड़ रुपये की चल और 2.21 करोड़ की अचल संपत्ति दर्ज की गई थी।  लेकिन इस बार पायलट ने अपने नाम पर 5.71  करोड़ रुपये की चल और 1.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है। 

इसके साथ ही अपने एक बेटे के नाम पर 20.18 लाख और दूसरे बेटे के नाम पर 6.34 लाख रुपये की चल संपत्ति बताई है। पिछली बार की तरह इस बार भी बेटों के नाम पर कोई भी अचल संपत्ति नहीं है। लेकिन पत्नी के बारे में इस बार हलफनामे में कोई जिक्र नहीं है। इस तरह उन्होंने 5.98 करोड़ रुपये की चल और 1.41 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है। 

कौन हैं सारा अब्दुल्ला

जानकारी दें कि सारा पायलट जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला (Faroq Abdullah) की बेटी हैं। वहीं सारा के भाई उमर अब्दुल्ला (Umar Abdullah) भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। सचिन और सारा पायलट (Sara Pilot) विदेश में पढ़ाई के दौरान एक दुसरे के करीब आए थे। इसके बाद जनवरी 2004 में दोनों ने शादी कर ली थी। 2018 में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान सारा अपने दोनों बेटों के साथ शपथ ग्रहण में पहुंची पहुंचीं थीं।

यह भी पढ़ें


#Sachin #Sara #Pilot #Divorce #सचन #पयलट #क #बड़ #खलस #चनव #हलफनम #म #बतई #पतन #सर #स #तलक #क #बत #जन #कतन #ह #सपतत #Navabharat #नवभरत