0

डेविस कप में भारत की जीत, विदा लेने के साथ रोहन बोपन्ना बोले- नई प्रतिभाएं इस वजह से नहीं आ रहीं सामने

Share

रोहन बोपन्ना ने 21 वर्ष के लंबे सफर में अहम मुकाबलों को लेकर कहा कि वर्ष 2010 में भारत और ब्राजील के बीच डेविस कप मुकाबला था. हमारी टीम में लिएंडर पेस, महेश भूपति और सोमदेव बर्मन जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे. मुझे अंतिम रिवर्स सिंगल्स मैच खेलने के लिए उस समय के धुरंधर खिलाड़ी रिकार्डो मेलो के विरुद्ध उतारा गया. रोहन बोपन्ना ने कहा कि वह बेहद दबाव में थे. लेकिन, उन्होंने यह मुकाबला 6-3, 7-6(2), 6-3 से जीत लिया. इस मैच की बदौलत ही भारत ने ब्राजील पर 3-2 से रोमांचक जीत प्राप्त की. यह उनके करियर में सबसे यादगार टूर्नामेंट है.

#डवस #कप #म #भरत #क #जत #वद #लन #क #सथ #रहन #बपनन #बल #नई #परतभए #इस #वजह #स #नह #आ #रह #समन