0

Rajasthan News | दुर्लभ! राजस्थान के कामां में 26 उंगलियों वाली बच्ची का जन्म, परिवार ने बताया धोलागढ़ देवी का अवतार | Navabharat (नवभारत)

Share

जयपुर. राजस्थान के डीग जिले के कामां कस्बे में एक दुर्लभ मामले में कुल 26 उंगलियों वाली एक बच्ची का जन्म हुआ। नवजात के दोनों हाथों में सात-सात उंगलियां और पैरों में छह-छह उंगलियां हैं। मां सरजू देवी और बच्ची स्वस्थ हैं।

चिकित्सक के अनुसार, अतिरिक्त उंगलियां आनुवंशिक विकार के कारण होने वाली एक दुर्लभ स्थिति मानी जाती है जबकि उसके परिवार के सदस्यों का मानना है कि नवजात शिशु उन देवी का अवतार है जिनकी वे पूजा करते हैं।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बच्ची का जन्म कल रात कामां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ बी एस सोनी ने बताया, “लड़की के दोनों हाथों में सात-सात उंगलियां हैं और पैरों में छह-छह। इस स्थिति को पॉलीडेक्टाइली कहा जाता है, जो दुर्लभ है लेकिन इसका शरीर पर दुष्प्रभाव नहीं होता है।”

नवजात के मामा दीपक ने बताया कि वह परिवार के लिए आशीर्वाद और धोलागढ़ देवी का अवतार है। उन्होंने कहा, “वह देवी के रूप में हमारे घर आई हैं। हम सभी भाग्यशाली हैं कि ‘लक्ष्मी’ ने हमारे परिवार में जन्म लिया है।” (एजेंसी)


#Rajasthan #News #दरलभ #रजसथन #क #कम #म #उगलय #वल #बचच #क #जनम #परवर #न #बतय #धलगढ #दव #क #अवतर #Navabharat #नवभरत