0

राम मंदिर: परकोटे में कांस्य पर उकेरी जाएंगी 90 मूर्तियां, 50 फीसदी काम हुआ पूरा; यहां बनने हैं छह मंदिर

Share


Ram Mandir
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रामजन्मभूमि में मंदिर निर्माण के साथ-साथ अन्य कई योजनाओं पर भी काम हो रहा है। राममंदिर को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रखने के लिए रामजन्मभूमि परिसर में रिटेनिंग वाल यानि सुरक्षा दीवार व परकोटे का भी निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के उत्तर-दक्षिण व पश्चिम दिशा में वर्गाकार परकोटा बनाया जा रहा है। 

परकोटे का अब तक 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। परकोटे में छह मंदिर बनेंगे, साथ ही 90 मूर्तियां कांस्य पर उकेरी जाएंगी। रविवार को भी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कर भक्तों को मंदिर की प्रगति से अवगत कराया। 

वहीं मंदिर के खंभों में देवी-देवताओं की मूर्तियां बन रही हैं जिसकी संख्या 6 हजार से अधिक होगी। परकोटे में भी 90 पैनल को लगाए जाने की बात सामने आई है जो कांस्य के होंगे। 

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया परकोटे में छह मंदिर बनाए जाने हैं। साथ ही मंदिर के प्रवेश द्वार पर दो सिंह, दो गज, एक हनुमान जी और एक गरुण की मूर्ति बनेगी। 

#रम #मदर #परकट #म #कसय #पर #उकर #जएग #मरतय #फसद #कम #हआ #पर #यह #बनन #ह #छह #मदर