10:42 AM, 21-Nov-2023
वॉररूम में जारी हुआ कांग्रेस का घोषणापत्र।
– फोटो : Amar Ujala Digital
कांग्रेस के जन घोषणा पत्र 2023 की घोषणाएं
- युवाओं के लिए 10 लाख नए रोजगार सृजित किए जाएंगे।
- चार लाख नई सरकारी नौकरियां दी जाएगी।
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
- परिवहन में जारी यात्रा किराए में छूट के अतिरिक्त फ्री मासिक कूपन जारी होंगे।
- महिला सुरक्षा हेतु प्रहरियों की नियुक्ति होगी।
- किसानों के लिए एमएसपी हेतु कानून बनेगा।
- दो लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा।
- श्रमिकों के लिए मनरेगा में रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन होगी।
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार की अवधि बढ़ाकर होगी 150 दिन।
- ऑटो व टैक्सी ड्राइवर को गिग वर्कर्स अधिनियम में शामिल किया जाएगा।
- चिकित्सा क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए होगी।
- नि: संतान दंपति हेतु आईवीएफ नेशनल पैकेज चिरंजीवी में शामिल होगा।
10:22 AM, 21-Nov-2023
पिछले सप्ताह बीजेपी ने जारी किया था अपना घोषणापत्र
बीजेपी अपना घोषणा पत्र पिछले सप्ताह ही जारी कर चुकी है। वहीं, सोमवार को अजमेर में चुनावी रैली के लिए पहुंचीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रियंका ने कहा कि जो लोग धर्म या जाति के नाम पर वोट मांगते हैं। वे अपने काम के आधार पर वोट नहीं मांग सकते।
10:08 AM, 21-Nov-2023
सरकार का दावा 90 प्रतिशत से ज्यादा वादे पूरे किए
पिछले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने जिस जन घोषणा पत्र को जारी किया था उसे सत्ता में आते ही कैबिनेट से अप्रूव करवाकर नीति निर्धारक पत्र का दर्जा दिया गया। सरकार ने दावा किया कि उस घोषणा पत्र में किए 90 प्रतिशत से ज्यादा वादे सरकार पूरे कर चुकी है।
09:42 AM, 21-Nov-2023
पहले ही जारी हुईं सात गारंटियां
इस घोषणा पत्र से पहले ही कांग्रेस राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए 7 गारंटियां जारी कर चुकी है। इसमें महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता, 500 रुपये में सभी को गैस सिलेंडर, सरकारी कॉलेज के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले युवाओं को फ्री टैब या लैपटॉप, 25 लाख रुपये का आपदा राहत बीमा और किसानों से गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के लिए कानून व सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को बढ़ावा देने की घोषणा शामिल है।
09:08 AM, 21-Nov-2023
Rajasthan Election 2023 Live: कांग्रेस जारी किया घोषणा पत्र; जानिए क्या-क्या है घोषणाओं के पिटारे में
कांग्रेस आज विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इसमें किसानों के लिए बड़ा एलान होगा। इसमें फसल खरीद के लिए एमएसपी सबसे बड़ी घोषणा हो सकती है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत को लेकर भी ऐलान संभव है। इसके अलावा जिस बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 400 रुपये में गैस सिलेंडर की घोषणा भी इसमें हो सकती है।
इनके अलावा युवाओं को सालाना 2.5 लाख से ज्यादा रोजगार, बिजली पर सब्सिडी जारी रखने , किसानों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, छात्राओं के लिए स्कूटी और महिलाओं के लिए मोबाइल जैसी घोषणाएं भी इसमें देखने को मिल सकती हैं।
#Rajasthan #Election #Live #कगरस #जर #कय #घषण #पतर #जनए #कयकय #ह #घषणओ #क #पटर #म