0

मरीज से प्यार कर बैठी नर्स, आधी रात को अस्पताल की पार्किंग में इंटीमेट हो रहा था कपल, अचानक हुई मौत

Share

Bizarre

oi-Love Gaur

Google Oneindia News


Nurse
Patient
Love
Affair:

कहते
हैं
कि
जिसे
भी
प्यार
होना
है।
उसे
पहली
नजर
में
हो
जाता
है।
ऐसा
ही
कुछ
एक
नर्स
और
मरीज
के
बीच
हुआ,
जो
दोनों
आपस
में
इस
कदर
प्यार
कर
बैठें
कि
अक्सर
मिलकर
इंटीमेट
होते
थे,
लेकिन
एक
दिन
कुछ
ऐसा
हुआ
कि
संबंध
बनाते
हुए
मरीज
की
जान
चली
गई!

प्यार
करते
हुए
वक्त
मरीज
की
मौत
का
हैरान
कर
देने
वाला
मामला
इंग्लैंड
का
है,
जहां
पेनेलोप
विलियम्स
नाम
की
फीमेल
नर्स
इलाज
के
लिए
आए
मरीज
के
साथ
रिलेशनशिप
में

गई।
प्यार
परवान
चढ़ा
तो
मुलाकात
बढ़ने
लगीं
और
फिर
दोनों
एक
दूसरे
के
करीब

गए।

Nurse Patient Love Affair


42
वर्षीय
नर्स
को
हुआ
प्यार


सन
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
42
वर्षीय
पेनेलोप
विलियम्स
अक्टूबर
2019
में
बेट्सी
कैडवाल्डर
यूनिवर्सिटी
हेल्थ
बोर्ड
में
रीनल
हेमोडायलिसिस
यूनिट
में
एक
रजिस्टर्ड
नर्स
नेशनल
हेल्थ
सर्विस
के
रूप
में
काम
करना
शुरू
किया।

इस
दौरान
अस्पताल
में
भर्ती
हुए
एक
मरीज
के
करीब

गई।
इतना
ही
नहीं
अस्पताल
के
बाहर
भी
दोनों
आपस
में
मिलने
लगे।
दोनों
की
नजदियों
की
भनक
अस्पताल
प्रशासन
की
भी
नहीं
लगी,
लेकिन
एक
दिन
इलाज
के
अभाव
में
मरीज
ने
उस
वक्त
दम
तोड़
दिया,
जब
दोनों
आधी
रात
को
अस्पताल
की
कार
पार्क
में
इंटीमेट
हो
रहे
थे।


हार्ट
अटैक
से
हुई
मरीज
की
मौत

बताया
जा
रहा
है
कि
मरीज
को
हार्ट
अटैक
आया
था।
नर्स
विलियम्स
उस
वक्त
एम्बुलेंस
बुलाने
में
नाकाम
रहीं।
और
मरीज
उनकी
कार
की
पीछे
वाली
सीट
पर
बेहोश
पड़ा
था।
फिलहाल,
मामले
की
जांच
चल
रही
है।
नर्स
के
खिलाफ
केस
दर्ज
किया
गया
है।

अब
पूछताछ
में
नर्स
ने
डायलिसिस
पेशेंट
के
साथ
एक
साल
तक
अपनी
लव
रिलेशनशिप
की
बात
कबूल
की
है,
जिसे
उसने
नार्थ
वेल्स
के
व्रेक्सहैम
अस्पताल
में
लोगों
से
छुपाया
था।
अनुशासनात्मक
समिति
ने
सुना
कि
उस
व्यक्ति
(नाम
छिपाया
है)
को
देर
रात
दिल
का
दौरा
पड़ा
था।


एंबुलेंस
को
नहीं
किया
था
फोन

पैनल
को
बताया
गया
कि
विलियम्स
ने
मदद
के
लिए
999
पर
फोन
नहीं
किया
और
इसके
बजाय
अपने
प्रेमी
पर
सीपीआर
करने
के
लिए
रोते
और
परेशान
होते
हुए
एक
सहकर्मी
को
फोन
किया।
हालांकि
उसका
सहकर्मी
आता
तब
तक
बहुत
देर
हो
चुकी
थी।


2021
से
चल
रहा
था
अफेयर

शादीशुदा
नर्स
को
अब
नर्सिंग
एंड
मिडवाइफरी
काउंसिल
ने
हटा
दिया
है,
साथ
ही
कहा
गया
है
कि
उसने
नर्सिंग
पेशे
को
बदनाम
किया
है।
मरीज
नियमित
रूप
से
डायलिसिस
के
लिए
यूनिट
में
जाता
था
और
दोनों
के
बीच
यौन
संबंध
जनवरी
2021
में
शुरू
हुआ।

विलियम्स
ने
शुरू
में
पुलिस
को
बताया
कि
मरीज
ने
उसे
फेसबुक
पर
मैसेज
भेजा
था
कि
वह
अस्वस्थ
है,
इसलिए
वह
उससे
मिलने
आई,
लेकिन
बाद
में
उसने
पुलिस
के
सामने
कबूल
कर
लिया
कि
उनका
प्रेम
प्रसंग
चल
रहा
था
और
पहले
उन्होंने
उस
शाम
कार
पार्क
में
मिलने
का
प्लान
बनाया
था।

ये कैसा संयोग? अस्पताल में एक साथ गर्भवती हुईं 12 नर्स, मैनेजमेंट बोला- हालात कंट्रोल मेंये
कैसा
संयोग?
अस्पताल
में
एक
साथ
गर्भवती
हुईं
12
नर्स,
मैनेजमेंट
बोला-
हालात
कंट्रोल
में


नौकरी
गई,
केस
दर्ज

फिलहाल
विलियम्स
पर
कम
से
कम
18
महीने
का
प्रतिबंध
लगा
दिया
गया,
इसके
बाद
ही
वह
दोबारा
आवेदन
कर
सकेंगी।
इसी
के
नर्स
के
खिलाफ
केस
दर्ज
किया
गया
है।

  • Madhya Pradesh MPESB Group-5: मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स सहित 4854 पदों पर निकली बंपर भर्ती
  • नर्सिंग ऑफिसर का ब्रेन हेमरेज से निधन, अंगदान कर 6 लोगों को दी नई जिंदगी, Bhopal AIIMS में दी गई श्रद्धांजलि
  • Delhi: AAP विधायक ने विधानसभा में दिखाईं नोटों की गड्डियां, नर्सिंग भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप
  • Cantonment Board ने नर्स सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, यहां करें आवेदन
  • Sagar: सरकार से बड़ा गालीबाज डॉक्टर! नर्स को गालियां, नौकरी से निकालने की दी धमकी
  • Sagar : बीएमसी में नर्सिंग हड़ताल, 6 घंटे वार्डों में न दवा मिली, न बोतल चढ़ी, बिगड़े हालात
  • बेटी को देखना चाहता हूं, मगर पैसे नहीं हैं… ब्रिटेन में अंजू की हत्या, पिता ने कहा शव नहीं ला सकता
  • JIPMER में नर्सिंग ऑफिसर के 433 पदों पर निकली भर्ती, 44000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी
  • पॉडकास्ट वाला प्यार: पलेंद्र के Video देख इंप्रेस हुई ब्रिटेन की नर्स, सात समुंदर पार कर आईं आगरा
  • Bihar Viral Video: नर्स ने किया कमरा बंद और युवक की कर दी पिटाई, डॉक्टर ने पूछा क्यों ?
  • मिलिए डंडे वाली नर्स से, जिसने दो युवकों की कमरा बंद करके की जमकर पिटाई, देखें Viral Video
  • Chandulal Hospital Bhilai: मरीज के चेहरे पर चीटियों का मामला, प्रबंधन पर नहीं हुई कार्रवाई, 4 स्टाफ बर्खास्त

English summary

patient lost life during intimate with Nurse in hospital car park area

#मरज #स #पयर #कर #बठ #नरस #आध #रत #क #असपतल #क #परकग #म #इटमट #ह #रह #थ #कपल #अचनक #हई #मत