Parliament Special Session LIVE: संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। पहले दिन की कार्यवाही में लोकसभा और राज्यसभा में संसद भवन की पुरानी इमारत को लेकर चर्चा हुई। आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ लोकसभा और राज्यसभा के सांसद पैदल कदमताल करते हुए संसद भवन की नई इमारत में प्रवेश करेंगे। गणेश चतुर्थी के दिन से नई इमारत में कार्यवाही शुरू हो रही है। इसके अलावा सरकार के अजेंडे में महिला आरक्षण विधेयक है जिसे कैबिनेट से कल ही मंजूरी मिल चुकी है। विशेष सत्र के सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें…
Parliament Special Session LIVE: कितनी बार बुलाए गए हैं विशेष सत्र
Table
- 1 Parliament Special Session LIVE: कितनी बार बुलाए गए हैं विशेष सत्र
- 2 Parliament Special Session LIVE: डॉ मनमोहन सिंह और मेनका गांधी देंगी भाषण
- 3 Parliament Special Session LIVE: क्या है आज का कार्यक्रम
- 4 Parliament Special Session LIVE: भावुक हो गए सांसद
- 5 Parliament Special Session LIVE: कितने बजे से होगी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही
- 6 Parliament Special Session LIVE: नए संसद भवन में प्रवेश
बता दें कि अब तक देश में सात विशेष सत्र बुलाए गए हैं। तीन बार ऐसे समय में सत्र बुलाए गए जब देश ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मना रहा था। इसके आलावा राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए दो बार विशेष सत्र बुलाए गए। आज संसद भवन के सेंट्रल हॉल में तैयारियां चल रही हैं। 11 बजे से यहां फंक्शन आयोजित होगा। इस विशेष कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी भी संबोधित करेंगे।
Parliament Special Session LIVE: डॉ मनमोहन सिंह और मेनका गांधी देंगी भाषण
सेंट्रल हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में संबोधन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, जेएमएण नेता शिबू सोरेन, भाजपा सांसद मेनका गांधी को आमंत्रित किया गया है। ये सभी संसद के ऐसे सदस्य हैं जिनका लंबा अनुभव रहा है।
Parliament Special Session LIVE: क्या है आज का कार्यक्रम
बता दें कि पुरानी संसद के विदाई के समय सांसदों को गिफ्ट का पैकेट भी दिया जाएगा। इस पैकेट में संविधान की कॉपी, एक डाक टिकट और सिक्का होगा। सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में राष्ट्रगान के साथ समारोह शुरू होगा। इसमें संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सांसदों के साथ संविधान की कॉपी लेकर नई इमारत में प्रवेश करेंगे।
Parliament Special Session LIVE: भावुक हो गए सांसद
आज सांसदों को पुरानी संसद भवन को अलविदा कहना है। इससे पहले के नजारे कुछ ऐसे देखने को मिले जिसमें लोगों की भावना निकलकर सामने आ गई। जहां एक तरफ सांसद मुड़ मुड़कर पुरानी बिल्डिंग को देख रहे थे तो वहीं कर्मचारी भी पुरानी इमारत से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। विस्तार से पढ़ें
Parliament Special Session LIVE: कितने बजे से होगी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही
लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने कल सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए घोषणा की थी कि सदन की अगली बैठक मंगलवार को अपराह्न एक बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी। धनखड़ ने उच्च सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए घोषणा की कि सदन की अगली बैठक मंगलवार को अपराह्न सवा दो बजे शुरू होगी। संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलने का कार्यक्रम है।
Parliament Special Session LIVE: नए संसद भवन में प्रवेश
संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही नये संसद भवन में संचालित होगी। सोमवार को ही इसकी घोषणा दोनों सदनों में की गयी। सोमवार को दोनों सदनों में ‘संविधान सभा से अब तक 75 वर्षों की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, स्मृतियां और सीख’ विषय पर चर्चा हुई। इस चर्चा के पूरा होने पर राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने घोषणा की कि अगली बैठक नये संसद भवन में होगी।
#Parliament #Special #Session #LIVE #ड #मनमहन #सह #मनक #गध #क #हग #भषण #बट #जएग #गफट #पक #Parliament #special #session #live #updates #women #reservation #vishes #satra #modi #parliamentnational #news