विसेन परिवार के साथ भदरी राजपरिवार के उदय प्रताप सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के ज्ञानवापी से जुड़े जिला अदालत, इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों की प्रभावी पैरवी के लिए 65 अधिवक्ताओं की टीम लगाई जा रही है। अधिवक्ता मामलों का अध्ययन करके साक्ष्यों के साथ प्रभावी पैरवी करेंगे। यह जानकारी विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने दी है।
इसी सिलसिले में विसेन परिवार की ओर से दाखिल मुकदमों का पैरोकार भदरी राजपरिवार के उदय प्रताप सिंह को बनाया गया है। ज्ञानवापी मामलों से किनारा करने के बाद जितेंद्र सिंह विसेन ने कहा कि उदय प्रताप सिंह ने संबंधित मुकदमों की पैरवी का दायित्व स्वयं उठाने का निर्णय लिया।
अधिवक्ताओं के नाम की घोषणा जुलाई में
उन्होंने आश्वस्त किया कि ज्ञानवापी का मुकदमा हिंदुओं के पक्ष में आए, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सनातनी हिंदुओं की भावना से खिलवाड़ की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया कि ज्ञानवापी प्रकरण को और मजबूती प्रदान करने के लिए वाराणसी जिला न्यायालय में 46 अधिवक्ताओं की टीम बनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी केस पर बड़ा अपडेट, राजा भैया के पिता संभालेंगे मुकदमों की कमान, राखी सिंह को समझाया
#Gyanvapi #अब #अधवकतओ #क #टम #लडग #जञनवप #क #मकदम #रज #भय #क #पतउदय #परतप #सह #बन #परकर