0

Visakhapatnam Espionage Case | विशाखापट्टनम जासूसी मामले में NIA ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, दो मोबाइल-आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त | Navabharat (नवभारत)

Share

Representational Pic

Loading

नई दिल्ली. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को विशाखापट्टनम जासूसी मामले (Visakhapatnam Espionage Case) में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तानी आईएसआई जासूसी नेटवर्क (Pakistani ISI Spy Network) के माध्यम से गोपनीय रक्षा जानकारी के लीक होने से संबंधित है। आरोपी का नाम अमान सलीम शेख है।

NIA ने अपने एक बयान में कहा कि अमान सलीम शेख को मुंबई में दो स्थानों पर और असम के नगांव जिले के होजाई में एक अन्य स्थान पर छापेमारी के बाद मुंबई से गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या तीन हो गई है। इस मामले में NIA द्वारा दो फरार पाकिस्तानी गुर्गों सहित कुल चार लोगों पर पहले ही आरोप पत्र दायर किया जा चुका है।

दो मोबाइल फोन भी जब्त

अमान उन सिम कार्ड को चालू कराने में शामिल पाया गया था, जिनका इस्तेमाल रैकेट में शामिल पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों द्वारा किया जा रहा था। NIA ने आज उस स्थान से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए, जहां से अमान को गिरफ्तार किया गया था। जबकि, अन्य स्थानों से दो और मोबाइल फोन और कई संवेदनशील दस्तावेज जब्त किए गए।

यह भी पढ़ें

2021 में सामने आया है मामला

यह मामला पहली बार 2021 में सामने आया था, जब आंध्र प्रदेश के काउंटर इंटेलिजेंस प्रकोष्ठ ने 12 जनवरी 2021 भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत को मामला दर्ज किया था।

NIA को जून में यह मामला जांच के लिए सौंपा गया था। जांच एजेंसी ने 19 जुलाई को दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें से एक फरार पाकिस्तानी नागरिक मीर बालाज खान भी शामिल है। मामले की जांच जारी है।


#Visakhapatnam #Espionage #Case #वशखपटटनम #जसस #ममल #म #NIA #न #एक #और #आरप #क #कय #गरफतर #द #मबइलआपततजनक #दसतवज #भ #जबत #Navabharat #नवभरत