0

Manipur Violence | मणिपुर हिंसा को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार से कहीं ‘ये’ बात | Navabharat (नवभारत)

Share

Photo: Twitter

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय से मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए फौरन आवश्यक कदम उठाने की मांग की। उनका यह बयान तब आया है जब हिंसाग्रस्त मणिपुर में कुछ पुरुषों द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो सामने आया है। डॉ. बी.आर. आंबेडकर का हवाला देते हुए पवार ने ट्वीट किया, ‘‘मानवता के बिना आपकी महिमा बेकार है।”

उन्होंने कहा कि मणिपुर में खासतौर से महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के परेशान करने वाले दृश्य देखना दुखद है और ये दृश्य ‘‘घृणित” हैं। पवार ने ट्वीट किया, ‘‘यह मणिपुर के लोगों के लिए एकजुट होने, आवाज उठाने तथा न्याय मांगने का वक्त है। पीएमओ के साथ गृह विभाग को मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए फौरन आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता है।”

 

यह भी पढ़ें

पवार की बेटी और राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने भी कहा कि मणिपुर की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है। सुले ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर से हैरान करने वाले दृश्य आ रहे हैं जो घृणित, अपमानजनक और पूरी तरह अमानवीय हैं। स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।” उन्होंने कहा, ‘‘हमारी आवाज उठाएं और जवाबदेही की मांग करें। ऐसे अत्याचारों पर चुप्पी अस्वीकार्य है।” राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत हो गयी ‘मन की बात’, अब करो ‘मणिपुर की बात’।” ‘मन की बात’ प्रधानमंत्री मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम है। (एजेंसी)


#Manipur #Violence #मणपर #हस #क #लकर #NCP #परमख #शरद #पवर #न #कदर #सरकर #स #कह #य #बत #Navabharat #नवभरत