0

Mumbai: फरिश्ता बनकर आया RPF कॉन्स्टेबल, हार्टअटैक से जूझ रहे व्यक्ति की बचाई जान

Share


फरिश्ता बनकर आया RPF कॉन्स्टेबल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मुंबई में आरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल की खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, वह उस समय फरिश्ता बनकर आए, जब एक पुरुष यात्री को दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने समय पर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर यात्री की जान बचाई।

सात सितंबर को सुबह करीब आठ बजे मुंबई के कुर्ला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-11 पर एक यात्री दिल का दौरा पड़ने से बेहोश होकर गिर गया था। उसकी जान बचाने के लिए उसे कॉन्स्टेबल ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया। 

एक अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कॉन्स्टेबल मुकेश यादव मौके पर पहुंचे और यात्री को सीपीआर दिया, जिससे उसकी जान बचाने में मदद मिली। इसके बाद आरपीएफ ने स्टेशन मास्टर और जीआरपी कर्मियों की मदद से यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया।






#Mumbai #फरशत #बनकर #आय #RPF #कनसटबल #हरटअटक #स #जझ #रह #वयकत #क #बचई #जन