0

West Bengal: 19 सालों से लापता वायु सैनिक बेटे की बाट जोहते पथरा गईं मां की आखें, पोती के सवालों के नहीं है कोई जवाब

Share


बेटे की राय देखती शूर्यकला देवी।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


राह देखते-देखते गुजर गए 19 बरस, लेकिन लापता बेटे की कोई खबर नहीं आई। मां के दिल का एक कोना आज भी कहता है, बेटा आएगा और अपने वादों को पूरा करेगा। उम्मीद का दामन है कि छोड़ा नहीं है। राह देखते-देखते बूढ़ी हो चली हैं आंखें, रोते-रोते पथरा गई हैं, बुजुर्ग मां की आखें। यह कहते हुए सुबक पड़ती हैं, शूर्यकला देवी। फिर रूआंसे गले से वह कहती हैं कि इसे क्या जवाब दूं (अपनी पोती की ओर इशारा करते हुए), मेरे पास इसके सवालों का जवाब नहीं है। आज का दिन मेरे जीवन का सबसे कठिन दिन है। आज ही के दिन मेरा बेटा लापता हो गया था। क्या-क्या नहीं किया, किस-किस के दर पर नहीं गए। लेकिन सब व्यर्थ… पीड़ित परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी लापता बेटे का पता लगाने का गुहार लगा चुका है।

मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के नाहर गांव निवासी शूर्यकला देवी, पति- दुर्गानंद झा के बेटे सार्जेंट संजय कुमार झा भारतीय वायुसेना में बतौर फ्लाइट इंजीनियर तैनात थे और 19 साल पहले 16 नवंबर, 2004 को पठानकोट एयरबेस स्थित कार्यस्थल से रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे। संजय के माता-पिता व भाई पश्चिम बंगाल के हावड़ा के दासनगर, बालीटिकुरी में ही रहते हैं। 

शूर्यकला देवी के अनुसार, बीते 19 वर्षों में बार-बार विभाग व सरकार से पूछने पर भी सही जानकारी हमें नहीं मिली। विभाग ने पहले तो उसे भगोड़ा बताया, फिर हाई कोर्ट ने फटकारा तो विभाग ने लापता कह दिया। मुझे जानना है कि मैं इसी तरह इंतजार करती रहूं या फिर अपनी बहू के माथे के सिंदूर को अपने हाथों से ही पोंछ दूं। दुनिया में आने के बाद से हर रोज अपने पापा से मिलने के ख्वाब सजा रही, अब जवान हो चुकी मेरी पोती को क्या कह दूं कि उसका पिता दुनिया छोड़ चुका है।






#West #Bengal #सल #स #लपत #वय #सनक #बट #क #बट #जहत #पथर #गई #म #क #आख #पत #क #सवल #क #नह #ह #कई #जवब