सोमवार से गिरेगा दिल्ली-एनसीआर का पारा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दक्षिणी पूर्व व उत्तर-पूर्व दिशा से चली शुष्क हवा व खिली धूप से तापमान में मामूली बढ़त दर्ज की गई। रविवार को तापमान भी सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार से हवा की दिशा बदलकर उत्तरी व पूर्वी हो सकती है। इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट होने का अनुमान है। दो नवंबर तक तापमान में ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है।
#Delhi #Weather #News #समवर #स #गरग #दललएनसआर #क #पर #बदलग #हव #क #दश #सबह #छएग #धध