0

Manipur Violence Live: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने मामले में 2 और की हुई गिरफ्तारी, कुल 4 गिरफ्तार

Share

India

oi-Ashutosh Tiwari

Google Oneindia News

Manipur Violence and Women Video case Live Update: मणिपुर में फिर से हालात बिगड़ सकते हैं। वहां पर एक शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाया गया। दावा किया जा रहा कि घटना 4 मई की है, लेकिन वीडियो अब सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर जगह सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही घटना के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें खबर से जुड़ा हर अपडेट लाइव-

Manipur Vioelence Live

Newest First Oldest First

Table

2 और की हुई गिरफ्तारी

Table

महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने मामले में 2 और की गिरफ्तारी हुई है। कुल 4 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।

मेरा दिल जल रहा- ममता बनर्जी

मणिपुर वायरल वीडियो मामले में ममता बनर्जी ने कहा कि हमारा दिल जल रहा है। यह पाप है, यह अपमानजनक है। भारत महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों, एससी और ओबीसी पर अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए- आदित्य ठाकरे

शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि मणिपुर का वायरल वीडियो बेहद दुखद है। चाहे पुरुष हो या महिला, भारत में किसी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। ये सब भारत के ख़िलाफ़ जा रहा है। मणिपुर में राज्य सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

नाना पटोले ने मांगा पीएम मोदी से इस्तीफा

मणिपुर वायरल वीडियो पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि मणिपुर में बीजेपी ने मानवता की जगह क्रूरता विकसित की है और इसका पूरा दोष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। हमारे नेता राहुल गांधी मणिपुर गए और वहां के हालात को समझा। उन्होंने प्यार का संदेश दिया और उनसे पूछा साथ आएं। लेकिन राज्य और केंद्र में बीजेपी की सरकार है। हम पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग करते हैं।

सदन के बाहर बोले पीएम मोदी अंदर नहीं- अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुझे यह अजीब लगता है कि पीएम संसद के बाहर कुछ ऐसा बोल रहे हैं जो उन्हें अंदर बोलना चाहिए था। मैं उनसे सदन के अंदर अपनी चुप्पी तोड़ने का आग्रह करता हूं। संसद सबसे बड़ा मंच है, जब हमने उनसे मणिपुर के बारे में पूछा, तो वह राजस्थान के बारे में बोल रहे हैं। हर चीज के बारे में बात करें लेकिन शुरुआत मणिपुर से करें।

तेजस्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मणिपुर से शर्मिंदा करने वाली वीडियो आई है। वहां के मुख्यमंत्री क्या-क्या बयान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री अभी तक खामोश थे। राहुल गांधी जा रहे हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा सकते है…हमने बेंगलुरु में भी इस मुद्दे को उठाया था। अगर ऐसी कोई घटना विपक्ष शासित किसी राज्य में होती तो पता नहीं कौन-कौन सी एजेंसियां घुस जाती।

थरूर ने साधा निशाना

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि इसे लेकर चिंतित हूं कि प्रधानमंत्री इतने लंबे समय तक चुप थे लेकिन मुझे खुशी है कि उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी। अब हम चाहते हैं कि वे इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करें। इस घटना को लेकर उनके मन में क्या है हमारे साथ साझा करें क्योंकि हम पिछले 2-3 महीनों से बेहद पीड़ा महसूस कर रहे हैं। हमें बताएं कि सरकार क्या कर रही है? सरकार ने अब तक काम क्यों नहीं किया? और क्या कदम उठाया है? यह सब बिना किसी देरी के किया जाना चाहिए। अब उन्हें(PM) संसद चर्चा करनी चाहिए जहां हम इस चर्चा में शामिल हो सकें।

दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन

मणिपुर की घटना व स्थिति को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया, मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की।

ये बहुत दुखद घटना: पूर्व CJI

पूर्व CJI और बीजेपी सांसद रंजन गोगोई ने कहा कि मणिपुर के वायरल वीडियो पर टिप्पणी करने के लिए कुछ भी नहीं है। यह बहुत दुखद है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस देश के किसी भी कोने में, किसी के भी राज्य सरकार में राजनीति और वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था का महात्म्य और नारी का सम्मान है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ती से और सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है इसको कभी माफ नहीं किया जाएगा।

पीएम ने कहा- कठोर सजा मिलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं, पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। खासतौर पर हमारी मातओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए।

CJI ने दिखाई सख्ती

CJI का कहना है कि ये बिल्कुल अस्वीकार्य है, सांप्रदायिक झगड़े के क्षेत्र में महिलाओं को एक उपकरण के रूप में उपयोग करना। उन्होंने आगे कहा कि जो वीडियो सामने आए हैं उससे हम बेहद परेशान हैं। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अब समय आ गया है कि सरकार वास्तव में कदम उठाए और कार्रवाई करे। संवैधानिक लोकतंत्र में यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। यह बहुत परेशान करने वाला है।

सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने मणिपुर के वीडियो पर सरकार से कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का जो वीडियो सामने आया है वो वास्तव में परेशान करने वाला है।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह का कहना है कि कल रात करीब 1.30 बजे मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।

बीरेन सिंह ने कही ये बात

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि हमने वीडियो देखा और मुझे बहुत बुरा लगा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। मैंने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और राज्य सरकार आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।

एक्शन में गृह मंत्रालय

मणिपुर के वायरल वीडियो पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संज्ञान लिया है। जिस पर गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर सीएम से फोन पर बात की।

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह पर भड़के कुमार विश्वास, बोले- कुर्सी है तुम्हारा जनाजा नहीं, उतर क्यों नहीं जाते मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह पर भड़के कुमार विश्वास, बोले- कुर्सी है तुम्हारा जनाजा नहीं, उतर क्यों नहीं जाते

  • Manipur News: निर्वस्त्र घुमाने वाली महिला के नाबालिग भाई की हत्या, भीड़ से की थी बहन को बचाने की कोशिश
  • महिलाओं के मुद्दे पर AAP हमलावर, BJP को बताया ‘बृजभूषण जनता पार्टी’, घटना के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार
  • ‘मैं तो वीडियो पूरा देख भी नहीं…शर्मसार’, मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हैवान‍ियत पर जया बच्चन का बड़ा बयान
  • जिस मणिपुर में इंसानियत हुई शर्मसार, वहीं है ‘मदर्स मार्केट’ का राज, जानिए यहां की साहसी महिलाओं के किस्‍से
  • मणिपुर: महिलाओं से बदसलूकी के विरोध में काले कपड़ों में नजर आए राघव चड्ढा, कहा- क्या ये है डबल इंजन सरकार?
  • Manipur में महिलाओं के साथ हुई हैवानियत पर भड़के अखिलेश और Mayawati, ट्वीट कर कहा- ‘संस्कृति का पाताल-पतन’
  • Monsoon Session: मणिपुर पर संसद में हंगामा, सोनिया गांधी ने कहा- ‘सदन के अंदर आकर जवाब दें पीएम मोदी’
  • Manipur news: ‘मणिपुर के बेहद चिंताजनक, ध्यान दें पीएम मोदी’, वायरल वीडियो पर बोले सीएम केजरीवाल
  • Manipur women case: ओवैसी बोले- पीएम ने मजबूरी में दी प्रतिक्रिया, दो महीने से हो रहा जनसंहार
  • मणिपुर में हैवानियत के बीच क्यों वायरल हुआ KBC का ये वीडियो?
  • Manipur Vivad: ‘मेरिकॉम -चानू के राज्य में निर्वस्त्र महिला की परेड’, जानिए क्यों जल रहा है मणिपुर?
  • Manipur news: ‘अगर तुमने खुद कपड़े नहीं उतारे तो जान से मार देंगे’, मणिपुर की महिला ने सुनाई आपबीती

English summary

Manipur Vioelence and women video viral Meiteis-Kukis news live update hindi


#Manipur #Violence #Live #महलओ #क #नरवसतर #घमन #ममल #म #और #क #हई #गरफतर #कल #गरफतर