0

मणिपुर में उस दिन 2 नहीं 3 महिलाओं की करायी गई थी निर्वस्त्र परेड? एक का हुआ था गैंगरेप

Share

India

oi-Mukesh Pandey

Google Oneindia News

मणिपुर
में
जातीय
हिंसा
के
बीच
एक
ऐसी
घटना
समाने
सामने
आई
है,
जिसने
समाज
को
पूरी
तरह
से
हिलाकर
रख
दिया।
घटना
का
वीडियो
वायरल
होने
के
मामले
में
एफआईआर
दर्ज
की
गई
है।
जिसमें
दो
नहीं
तीन
महिलाओं
के
साथ
दुष्कर्म
के
आरोप
लगे
हैं।
घटना
को
लेकर
एक
ग्राम
प्रधान
ने
शिकायत
दर्ज
करा
है।
मामले
में
एफआईआर
18
मई
को
दर्ज
की
गई
थी।

एफआईआर
के
मुताबिक
घटना
4
मई
की
है।
बड़ी
संख्या
में
मौजूद
लोगों
के
बीच
तीन
महिलाओं
को
निर्वस्त्र
कर
दिया
गया।
एफआईआर
के
मुताबिक
घटना
स्थल
पर
महिलाओं
के
साथ
हो
रहे
यौन
उत्पीड़न
के
मौके
पर
900
से
1000
की
संख्या
में
लोग
थे,
लेकिन
किसी
ने
उन्हें
नहीं
बचााया।
एफआईआर
में
कहा
गया
कि
ये
सभी
मैतेई
युवा
संगठनों
के
सदस्य
थे,
जो
कि
राइफल
या
फिर
अन्य
अत्याधुनिक
हथियार
लेकर
गांव
में
जबरन
घुस
गए।
हिंसक
भीड़
ने
गांव
के
सभी
घरों
में
तोड़फोड़
की
और
उन्हें
लूट
लिया,
जिसके
बाद
उन्होंने
गांव
वालों
को
बेघर
कर
दिया
और
उन्हें
जला
दिया।

Manipur hinsa news update

यहीं
नहीं
इस
घटना
का
वीडियो
भी
वायरल
हुआ।
जिसमें
पुरुषों
की
भीड़
में
महिलाओं
को
नग्न
घुमाते
हुए
देखा
गया।
बाद
में
कुछ
पुरुष
उसे
जबरदस्ती
खेत
में
ले
जा
रहे
थे।
मामले
में
18
मई
को
ग्राम
प्रधान
ने
शिकायत
दर्ज
कराई।
पुलिस
को
बताया
गया
कि
5
ग्रामीण,
जिसमें
दो
पुरुष
और
तीन
महिलाएं
शामिल
थे,
डर
के
मारे
मौके
से
भाग
निकले।
उन्होंने
अपनी
जान
बचाने
के
लिए
जंगल
में
शरण
ली।
बाद
में
वे
पुलिस
स्टेशन
तक
पहुंचने
में
कामयाब
रहे।
लेकिन
लोगों
के
भीड़
ने
उन्हें
पुलिस
की
हिरासत
से
छीन
लिया।

इसमें
से
एक
ग्रामीण
की
हत्या
कर
दी
गई।
फिर
फिर
तीनों
महिलाओं
को
भीड़
के
सामने
अपने
कपड़े
उतारने
और
नग्न
होने
के
लिए
मजबूर
किया
गया।
इनमें
से
एक
महिला
के
साथ
बाकी
महिलाओं
के
सामने
बेरहमी
से
सामूहिक
बलात्कार
किया
गया।
इस
दौरान
पीड़िता
के
छोटे
भाई
ने
जब
उसकी
लाज
बचानी
चाही
तो
लोगों
ने
उसकी
मौके
पर
ही
हत्या
कर
दी।

बाद
में
तीनों
महिलाएं
घटनास्थल
से
भागने
में
सफल
रहीं।
घटना
के
77
दिन
बाद
मामले
में
पहली
गिरफ्तारी
हो
पाई।
जबकि
इस
घटना
का
वीडियो
वायरल
होने
के
बाद
20
जुलाई
को
वीडियो
वायरल
हुआ।
जिसके
बाद
मामले
में
मणिपुर
के
सीएम
एन
बीरेन
सिंह
ने
पहली
प्रतिक्रिया
दी।
उन्होंने
भरोसा
दिलाया
कि
सरकार
सभी
दोषियों
को
खिलाफ
सख्स
कार्रवाई
सुनिश्चित
करेगी।
दोषियों
को
फांसी
तक
की
सजा
दिलाने
का
पूरा
प्रयास
किया
जाएगा।

घटना
को
लेकर
अपने
ट्वीट
में
सीएम
ने
कहा,
“मेरी
संवेदनाएं
उन
दो
महिलाओं
के
साथ
हैं,
जिनके
साथ
बेहद
अपमानजनक
और
अमानवीय
कृत्य
किया
गया,
जैसा
कि
कल
सामने
आए
व्यथित
करने
वाले
वीडियो
में
दिखाया
गया
है।
वीडियो
सामने
आने
के
तुरंत
बाद
घटना
का
स्वत:
संज्ञान
लेते
हुए,
मणिपुर
पुलिस
हरकत
में
आई
कार्रवाई
की
और
आज
सुबह
पहली
गिरफ्तारी
की।”

मणिपुर मामला: 'पुलिस ने ही भीड़ के हवाले किया... निर्वस्त्र परेड की शिकार महिला ने बताया उस दिन क्या-क्या हुआ?मणिपुर
मामला:
‘पुलिस
ने
ही
भीड़
के
हवाले
किया…
निर्वस्त्र
परेड
की
शिकार
महिला
ने
बताया
उस
दिन
क्या-क्या
हुआ?

'ऐसी सजा मिलनी चाहिए जिससे..', मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी पर भड़के अनुपम खेर, क्यों हो रहे ट्रोल? ‘ऐसी
सजा
मिलनी
चाहिए
जिससे..’,
मणिपुर
में
महिलाओं
के
साथ
हुई
बदसलूकी
पर
भड़के
अनुपम
खेर,
क्यों
हो
रहे
ट्रोल?

  • Manipur में महिलाओं के साथ हुई हैवानियत पर भड़के अखिलेश और Mayawati, ट्वीट कर कहा- ‘संस्कृति का पाताल-पतन’
  • Monsoon Session: मणिपुर पर संसद में हंगामा, सोनिया गांधी ने कहा- ‘सदन के अंदर आकर जवाब दें पीएम मोदी’
  • Manipur news: ‘मणिपुर के बेहद चिंताजनक, ध्यान दें पीएम मोदी’, वायरल वीडियो पर बोले सीएम केजरीवाल
  • Manipur women case: ओवैसी बोले- पीएम ने मजबूरी में दी प्रतिक्रिया, दो महीने से हो रहा जनसंहार
  • मणिपुर में हैवानियत के बीच क्यों वायरल हुआ KBC का ये वीडियो?
  • Manipur Vivad: ‘मेरिकॉम -चानू के राज्य में निर्वस्त्र महिला की परेड’, जानिए क्यों जल रहा है मणिपुर?
  • Manipur news: ‘अगर तुमने खुद कपड़े नहीं उतारे तो जान से मार देंगे’, मणिपुर की महिला ने सुनाई आपबीती
  • ‘कोशिश करेंगे कि आरोपियों को मौत की सजा मिले’, मणिपुर वायरल वीडियो पर बोले सीएम बीरेन सिंह
  • Manipur Violence: महिलाओं को नग्न परेड मामले पर सरकार को SC की दो टूक, आप कार्रवाई करिए नहीं तो हम करेंगे
  • Manipur Violence Live: मणिपुर की घटना पर देशभर में गुस्सा, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
  • Manipur: महिलाओं से बर्बरता के मामले में बॉलीवुड ने खोला मुंह, अक्षय कुमार ने दिया ऐसा बयान
  • ‘मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसको कभी माफ नहीं किया जा सकता’, गुस्से में बोले PM मोदी

English summary

Manipur hinsa news update women were paraded naked know about

#मणपर #म #उस #दन #नह #महलओ #क #करय #गई #थ #नरवसतर #परड #एक #क #हआ #थ #गगरप