मुंबई/पालघर. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले (Palghar District) में बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में बृहस्पतिवार को तीन लोगों की मौत हो गयी। जिले में तीन दिन से भारी बारिश हो रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मंगलवार से पालघर के कुछ हिस्सों में हो रही भारी बारिश के परिणामस्वरूप जिले के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। उन्होंने बताया के तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी है।
Maharashtra | In view of the heavy rainfall alert, all schools and colleges in Palghar district declared a holiday for tomorrow: Palghar collector
— ANI (@ANI) July 20, 2023
कदम ने बताया कि जिले के वसई में बाढ़ में फंसे 80 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। इस बीच, बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) के एक अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर के बटवाड़ी इलाके में भूस्खलन के बाद 100 लोगों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें
पालघर और पड़ोसी ठाणे जिले में मौसम विभाग की ओर से भारी बरिश के ‘रेड अलर्ट’ के बाद संबंधित जिलों के अधिकारियों ने शुक्रवार और शनिवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में बुधवार रात करीब 11 बजे हुये भूस्खलन की घटना में 16 लोगों की मौत हो गयी। (एजेंसी)
#Palghar #Weather #Update #महरषटर #पलघर #म #भर #बरश #तन #लग #क #मत #IMD #न #जर #कय #रड #अलरट #दन #बद #रहग #सकल #Navabharat #नवभरत