0

Ganesh Chaturthi | मनसे प्रमुख राज ठाकरे के घर पहुंचे महाराष्ट्र के DCM देवेंद्र फड़णवीस, बप्पा का किया दर्शन | Navabharat (नवभारत)

Share

Photo: @Dev_Fadnavis/X

मुंबई: हर साल देशभर में ‘गणेश चतुर्थी'(Ganesh Chaturthi) का महापर्व बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस साल यह महापर्व आज से यानी 19 सितंबर 2023, मंगलवार से शुरू हो गया है। इस बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) ने शिवाजी पार्क दादर स्थित मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के आवास पर जाकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की।

 


#Ganesh #Chaturthi #मनस #परमख #रज #ठकर #क #घर #पहच #महरषटर #क #DCM #दवदर #फडणवस #बपप #क #कय #दरशन #Navabharat #नवभरत