मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस चुनाव में आज राज्य के 5.6 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग की ओर से चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ सहित कुल 2,533 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी 2,533 उम्मीदवारों में से 2,280 पुरुष, 252 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर का व्यक्ति है। यहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच काफी हद तक सीधी लड़ाई है। मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों में से से 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। राज्य में इस बार कुल 64,626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 64,523 मुख्य बूथ और 103 सहायक केंद्र हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 1,500 से अधिक है। वहीं, मध्य प्रदेश में इस बार 2,87,82,261 पुरुष, 2,71,99,586 महिला और 1,292 थर्ड जेंडर के व्यक्तियों सहित 5,60,58,521 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।
Madhya Pradesh Election Live : कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में डाला वोट
Table
- 1 Madhya Pradesh Election Live : कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में डाला वोट
- 2 Madhya Pradesh Election Live : हम कितनी सीटें जीतेंगे यह जनता तय करेगी : कमलनाथ
- 3 Madhya Pradesh Election Live : हम आराम से सरकार बनाएंगे और कुशलता से सरकार चलाएंगे : आकाश विजयवर्गीय
- 4 Madhya Pradesh Election Live : मध्य प्रदेश चुनाव में 73,622 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल
- 5 Madhya Pradesh Election Live : झाबुआ में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया की गाड़ी पर पथराव
- 6 Madhya Pradesh Election Live : पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए मतदाताओं को दी शुभकामनाएं
- 7 Madhya Pradesh Election Live : हम पूर्ण बहुमत के साथ पांचवीं बार सत्ता में आएंगे : प्रह्लाद पटेल
- 8 Madhya Pradesh Election Live : कैलाश विजयवर्गीय ने वोट डालने से पहले घर पर की पूजा-अर्चना
- 9 Madhya Pradesh Election Live : नक्सल प्रभावित बूथों पर दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान
- 10 Madhya Pradesh Election Live : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Madhya Pradesh Election Live : हम कितनी सीटें जीतेंगे यह जनता तय करेगी : कमलनाथ
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ ने कहा कि मुझे पूरे प्रदेश पर भरोसा है कि वे सच्चाई का साथ देंगे। मुझे जनता पर, मतदाताओं पर भरोसा है। मैं कोई शिवराज सिंह नहीं हूं कि कहूंगा कि हम इतनी-इतनी सीटें जीतेंगे। सीटों की संख्या जनता तय करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन है। अभी कुछ और घंटों तक उनके पास यह रहेगा। कल, मुझे कई फोन कॉल आए, किसी ने मुझे एक वीडियो भेजा जिसमें दिखाया गया है कि शराब और पैसा बांटा जा रहा है।
Madhya Pradesh Election Live : हम आराम से सरकार बनाएंगे और कुशलता से सरकार चलाएंगे : आकाश विजयवर्गीय
इंदौर में बीजेपी नेता और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम आराम से सरकार बनाएंगे और कुशलता से सरकार चलाएंगे।
Madhya Pradesh Election Live : मध्य प्रदेश चुनाव में 73,622 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल
मध्य प्रदेश के 52 जिलों में 230 विधानसभा सीटों पर मतदान कराने के लिए कुल 73,622 बैलेट यूनिट (बीयू), 64,626 सेंट्रल यूनिट (सीयू) और 64,626 वीवीपीएटी (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) इकाइयों का इस्तेमाल किया जाएगा।
Madhya Pradesh Election Live : झाबुआ में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया की गाड़ी पर पथराव
मध्य प्रदेश के झाबुआ में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया की गाड़ी पर पथराव की खबर सामने आ रही है। विक्रांत भूरिया की ओर से इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है।
Madhya Pradesh Election Live : पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए मतदाताओं को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।”
Madhya Pradesh Election Live : हम पूर्ण बहुमत के साथ पांचवीं बार सत्ता में आएंगे : प्रह्लाद पटेल
केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के सभी लोगों से 100% मतदान के लक्ष्य को छूने का आग्रह करता हूं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे विकास के लिए मिलकर वोट करें। हम पूर्ण बहुमत के साथ पांचवीं बार सत्ता में आएंगे।
Madhya Pradesh Election Live : कैलाश विजयवर्गीय ने वोट डालने से पहले घर पर की पूजा-अर्चना
मध्य प्रदेश चुनाव में इंदौर-1 विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में वोट डालने से पहले अपने घर पर पूजा-अर्चना कर भगवान से अपनी जीत की कामना की।
Madhya Pradesh Election Live : नक्सल प्रभावित बूथों पर दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान
मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा, मंडला जिले की बिछिया और मंडला सीटों के 55 बूथ और डिंडोरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।
Madhya Pradesh Election Live : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 230 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोटर्स की लाइनें लगने लगी हैं।
#Madhya #Pradesh #Chunav #LIVE #म #वटग #स #पहल #हस #इदर #म #बवल #झबआ #म #कगरस #परतयश #क #गड #पर #पथरव #Madhya #Pradesh #Election #Voting #Live #Updates #assembly #seats #bjp #congress #aap #bsp #vidhan #sabha #chunav #latest #updates #hindimadhyapradesh #news