Noida
oi-Shivam Gaur

ग़दर
फिल्म
की
‘सकीना’
के
किरदार
से
मिलती
जुलती
इस
पाकिस्तानी
महिला
की
कहानी
में
एक
नया
मोड़
आ
गया
है।
पुलिस
ने
पाकिस्तानी
महिला
को
उसके
प्रेमी
के
साथ
मंगलवार
को
हरियाणा
के
बल्लभगढ़
से
गिरफ्तार
कर
लिया
है।
महिला
के
पास
से
पुलिस
ने
दो
वीडियो
कैसेट,
चार
मोबाइल
फोन,
एक
सिम,
जन्म
प्रमाण
पत्र,
पासपोर्ट
व
आधार
कार्ड
सहित
अन्य
दस्तावेज
बरामद
किये
हैं।
चार
बच्चों
की
माँ
है
रियल
लाइफ
‘सकीना’
अब
आपको
बताते
हैं
कि
आखिर
यह
पूरा
मामला
है
क्या
और
अबतक
इसमें
क्या-क्या
हुआ
है।
दरअसल,
यह
महिला
‘सीमा
गुलाम
हैदर’
पाकिस्तान
के
सिंध
प्रान्त
की
रेहनी
वाली
है।
इसकी
शादी
2014
में
सिंध
प्रांत
के
ही
निवासी
गुलाम
हैदर
से
हुई
थी।
जिससे
सीमा
को
चार
बच्चे
भी
हैं।
सीमा
का
पति
कराची
में
टाइल्स
लगाने
का
काम
करता
था।
वर्ष
2019
में
वह
सऊदी
अरब
में
काम
करने
चला
गया।
उधर
सीमा
अपने
बच्चों
में
व्यस्त
हो
गई।
लेकिन
खाली
समय
मिलने
पर
वह
मोबाइल
में
pubg
गेम
भी
खेलती
थी।

pubg
गेम
में
हुई
थी
दोस्ती
2019
में
ही
गेम
खेलते
के
दौरान
ही
इसकी
मुलाकात
भारत
के
ग्रेटर
नोएडा
के
रबूपुरा
निवासी
सचिन
से
हुई।
पहले
तो
दोनों
लोग
साथ
में
केवल
गेम
खेला
करते
थे।
लेकिन
धीरे-धीरे
दोनों
की
बातचीत
व्हाट्सएप
और
इंस्टाग्राम
पर
भी
होने
लगी।
कुछ
ही
समय
बाद
दोनों
ने
एक
दूसरे
के
फ़ोन
नंबर
भी
ले
लिए।
कुछ
समय
तक
इन
दोनों
का
इन्ही
माध्यमों
से
संपर्क
होता
रहा
और
दोनों
की
जान
पहचान
मोहब्बत
में
बदल
गई।
अब
बारी
थी
असल
जिंदगी
में
दोनों
की
मुलाकात
की
अबतक
दोनों
पर
प्यार
का
भूत
इस
कदर
सवार
हो
चुका
था
कि
दोनों
सरहद
की
सीमाओं
को
तोड़कर
एक
दूसरे
से
मुलाकात
करना
चाहते
थे।
लेकिन
यह
आसान
नहीं
होने
वाला
था।
इसलिए
सीमा
ने
भारत
आकर
अपने
प्रेमी
से
मिलने
का
दूसरा
तरीका
निकाला।
इसके
बाद
‘सीमा
गुलाम
हैदर’
पहली
बार
मार्च
2023
में
पाकिस्तान
से
शारजाह
होते
हुए
काठमांडू
नेपाल
पहुची।
वहीं
सचिन
भी
नेपाल
उससे
मिलने
के
लिए
पहुँच
चुका
था।
वो
दोनों
7
दिन
काठमांडू
के
एक
होटल
में
साथ
में
रुके
और
उसके
बाद
सीमा
पाकिस्तान
वापस
चली
गई।

पाकिस्तान
से
प्लॉट
बेच
कर
फिर
पहुंची
नेपाल
:
अब
सीमा
भारत
आने
का
रास्ता
देख
चुकी
थी
और
उसने
हमेशा
के
लिए
पाकिस्तान
को
अलविदा
करने
का
प्लान
बना
लिया
था।
उसे
किसी
भी
कीमत
पर
भारत
आकर
सचिन
के
साथ
शादी
कर
अपना
घर
बसाना
था।
इसलिए
पाकिस्तान
की
सीमा
गुलाम
हैदर
ने
पाकिस्तान
में
12
लाख
रुपए
में
अपना
एक
प्लॉट
बेचा
और
अपने
चारों
बच्चों
के
साथ
पाकिस्तान
से
टूरिस्ट
वीजा
पर
नेपाल
पहुँच
गई।
भारत
अपने
प्रेमी
के
पास
पहुंची
पाकिस्तानी
महिला
इसके
बाद
पाकिस्तान
की
‘सीमा
गुलाम
हैदर’
ने
प्लान
के
अनुसार
नेपाल
से
दिल्ली
की
बस
पकड़ी
और
दिल्ली
पहुँच
गई।
जिसके
बाद
दिल्ली
से
ग्रेटर
नोएडा
के
कस्बा
रबूपुरा
में
13
मई
2023
को
सचिन
के
पास
पहुंच
गई।
उसके
बाद
सचिन
ने
रबूपुरा
के
अंबेडकरनगर
मोहल्ले
में
एक
कमरा
किराए
पर
लिया
और
वहां
पर
सचिन
‘सीमा
गुलाम
हैदर’
व
उसके
चारों
बच्चो
के
साथ
रहने
लगा।

पुलिस
को
मिली
सूचना,
फरार
हो
गई
पाकिस्तानी
महिला
इसके
बाद
मई
से
लेकर
बीते
शनिवार
तक
यह
महिला
और
उसका
प्रेमी
‘सचिन’
शादी
के
लिए
जरूरी
दस्तावेज
जुटाने
में
लगे
रहे।
दोनों
जल्द
से
जल्द
शादी
करना
चाहते
थे।
लेकिन
तभी
पुलिस
को
मामले
की
सूचना
हो
गई,
जिसके
बाद
बीते
शनिवार
को
ही
महिला
अपने
प्रेमी
और
चार
बच्चों
के
साथ
रबूपुरा
से
फरार
हो
गई।
जिसके
बाद
डीसीपी
ग्रेटर
नोएडा
साद
मियां
खान
ने
बताया
कि
पुलिस
ने
पाकिस्तानी
महिला
की
तलाश
के
लिए
कई
टीमें
गठित
की
और
तलाश
शुरू
कर
दी।
हरियाणा
से
गिरफ्तार
हुई
‘रियल
लाइफ
सकीना’
नोएडा
से
फरार
होने
के
बाद
पुलिस
ने
मंगलवार
को
कोचदावली
नाला
पुल
के
सामने
सेक्टर
59
बाईपास
रोड
बल्लभगढ़
हरियाणा
से
सीमा
गुलाम
हैदर,
उसके
4
बच्चों
व
उसके
प्रेमी
सचिन
को
पूछताछ
के
लिए
हिरासत
में
ले
लिया
है।
साथ
ही
सचिन
के
पिता
नेत्रपाल
को
भी
पुलिस
ने
भारत
में
अवैध
रूप
से
विदेशी
महिला
को
प्रवेश
करवाना
और
उसे
संरक्षण
देने
के
आरोप
में
गिरफ्तार
किया
है।
इनके
पास
से
कई
जरूरी
दस्तावेज
भी
बरामद
हुए
हैं।
इसके
एलावा
इनके
पास
से
पुलिस
को
दो
वीडियो
कैसेट,
चार
मोबाइल
फोन,
एक
सिम,
एक
टूटा
हुआ
मोबाइल
फोन,
एक
परिवार
रजिस्टर
सर्टिफिकेट,
चार
जन्म
प्रमाण
पत्र,
एक
मैरिज
रजिस्ट्रेशन
सर्टिफिकेट,
तीन
आधार
कार्ड,
एक
गवर्नमेंट
ऑफ़
पाकिस्तान
नेशनल
डाटाबेस
एंड
रजिस्ट्रेशन
आदि,
मिनिस्ट्री
ऑफ
इंटीरियर
सूची,
5
पासपोर्ट
और
काठमांडू
से
दिल्ली
की
बस
की
टिकट
भी
बरामद
की
गई
है।

पुलिस
व
सुरक्षा
एजेंसियां
कर
रही
है
पूछताछ
वहीं
इस
पूरे
मामले
पर
डीसीपी
साद
मियां
खान
का
कहना
है,
‘पाकिस्तानी
महिला
सीमा
गुलाम
हैदर
से
पूछताछ
की
गई,
जिसमें
उसने
सचिन
से
शादी
करने
की
बात
बताई
है।
वही
पूछताछ
में
सीमा
ने
जो
नम्बर
पाकिस्तान
में
अपने
जानकारों
के
दिए
थे,
उन
नंबरों
पर
संपर्क
किया
गया
तो
वह
नंबर
गलत
मिले
हैं।
जिसके
बाद
महिला
संदिग्ध
प्रतीत
हो
रही
है।
महिला
से
पुलिस
व
केंद्र
सरकार
की
सुरक्षा
एजेंसियां
पूछताछ
कर
रही
है।
जिनके
आधार
पर
आगे
कार्रवाई
की
जाएगी।
PUBG
पार्टनर
से
हुआ
प्यार,
चार
बच्चों
संग
पाकिस्तान
से
भारत
पहुंची
महिला,
जानें
पूरा
मामला
-
CM Yogi in Noida: CM योगी के नोएडा दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट, ये रास्ते रहेंगे बंद, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी
-
चोरी के वाहनों और “मास्टर चाभी” के साथ मास्टरमाइंड अरेस्ट
-
UP Weather Update : भीषण गर्मी व उमस से मिलेगी राहत, होगी झमाझम बारिश
-
फर्ज़ी दस्तावेजों से बैंक को लगाता था चपत, गिरफ़्त में ” नटवरलाल”
-
Greater Noida: चलती मालगाड़ी की छत पर खड़े होकर युवकों ने किया स्टंट, सलमान खान स्टाइल में यूं बनाई रील
-
महज़ 12 घंटे में मासूम का किडनैपर अरेस्ट, फिरौती की रकम भी बरामद
-
Rahul Shivshankar: टाइम्स नाउ के चीफ एडिटर राहुल शिवशंकर ने दिया इस्तीफा, क्या है वजह?
-
योगी बोले- “जैसे यूपी में माफिया ठंडे हुए हैं वैसे ही ठंडा हुआ मौसम”
-
Petrol-Diesel Price 21st June: क्या पेट्रोलियम मंत्री के बयान के बाद घटे तेल के दाम?
-
नोएडा: स्विमिंग पूल में डूबा चार्टर्ड अकाउंटेंट, मौत से मचा “कोहराम”
-
Noida Viral Video: सर्विस टैक्स को लेकर रेस्तरां में बवाल, बाउंसर बुलाकर महिला और अन्य के साथ मारपीट
-
गौतमबुद्ध नगर: शिक्षा विभाग ने जारी किया 54 कोचिंग सेंटरों को नोटिस,जानिए क्या है मामला
-
Petrol-Diesel Price19th June: कच्चे तेल में जारी है गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है पेट्रोल की कीमत?
-
Noida: बहुमंजिला इमारत की 8वीं मंजिल से गिरकर 21 वर्षीय युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
-
Noida: सोते रह गए बच्चे के मां-बाप, खेलते-खेलते 8वीं मंजिल की बालकनी से गिर गया मासूम, मौके पर मौत
-
NEET में 16वीं रैंक लाने वाला नोएडा का शुभम बंसल कौन है? कोरोना लॉकडाउन के वक्त लिया डॉक्टर बनने का फैसला
-
ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा- मायावती के सीएम रहते उनके भाई-भाभी को 46 प्रतिशत छूट पर मिले थे 261 फ्लैट्स
-
Petrol-Diesel Price 15th June: नोएडा में तेल हुआ महंगा, जानिए क्या हो गई कीमत?
English summary
Love happened with PUBG friend and women came india to meet her lover arrested from Haryana
#पकसतन #महल #हरयण #स #गरफतर #PUBG #फरड #स #हआ #पयर #और #भरत #पहच #गई #रयल #लइफ #सकन