0

लक्ष्य सेन को एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल की उम्मीद, कहा- हम वर्ल्ड चैंपियन हैं

Share

वर्ल्ड रैंकिंग में 11वें नंबर पर है लक्ष्य सेन

विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज सेन इस साल मई में एशियाई खेलों के चयन ट्रायल में पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत से हार गये थे. उन्होंने कहा कि वह इन खेलों में सिर्फ टीम स्पर्धा में भाग ले रहे हैं ऐसे उन्हें नीरज चोपड़ा जैसे चैंपियन खिलाड़ी से मिलने का मौका मिल सकता है. सेन ने कहा, ‘मैं केवल टीम स्पर्धा खेल रहा हूं. इसलिए, मैं नीरज चोपड़ा से मिलने के लिए उत्सुक हूं. अगर मुझे कुछ समय मिले तो मैं उसके मुकाबले को देखना और उसका समर्थन करना पसंद करूंगा.’

#लकषय #सन #क #एशयन #गमस #म #भ #गलड #मडल #क #उममद #कह #हम #वरलड #चपयन #ह