0

Kurmi Protest: कुर्मी संगठनों ने वापस लिया तीन राज्यों में होने वाला रेल रोको आंदोलन, रेलवे ने ली राहत की सांस

Share


पश्चिम बंगाल में कुर्मी संगठनों का आंदोलन।
– फोटो : Twitter

विस्तार


पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे कुर्मी संगठनों ने अपने प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन को वापस ले लिया है। इससे दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्वी तट रेलवे क्षेत्र यानी पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में ट्रेन सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनें अपने निर्धारित मार्गों पर चलेंगी। दरअसल, कुर्मी संगठनों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया था।

उन्होंने बताया कि रेल रोको आंदोलन को देखते हुए मंगलवार को झारखंड और ओडिशा में क्रमशः दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) के क्षेत्र में कम से कम 11 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 12 अन्य ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया। कुर्मी संगठनों की घोषणा के बाद ईसीओआर ने एक बयान में कहा कि उसने तत्काल प्रभाव से सामान्य मार्गों पर तय कार्यक्रम के अनुसार ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, क्योंकि कुर्मी समाज का आंदोलन वापस ले लिया गया है।

रांची रेलवे डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि पहले रद्द या डायवर्ट की गई सभी ट्रेनों को मुख्यालय के निर्देश के अनुसार उनके सामान्य मार्गों पर बहाल किया जा रहा है।






#Kurmi #Protest #करम #सगठन #न #वपस #लय #तन #रजय #म #हन #वल #रल #रक #आदलन #रलव #न #ल #रहत #क #सस