0

लोकसभा चुनाव में भाजपा-जेडीएस के गठबंधन का कुमारस्‍वामी ने किया इशारा? बोले- कुछ भी हो सकता है

Share

India

oi-Bhavna Pandey

Google Oneindia News

जनता
दल
(सेक्युलर)
Janata
Dal
(Secular)
के
मुखिया
और
पूर्व
प्रधानमंत्री
एचडी
देवगौड़ा
(HD
Deve
Gowda)
ने
पहले
दबे
लब्जों
में
भाजपा
के
साथ
गठबंधन
करने
का
इशारा
किया
था।
वहीं
अब
उनके
बेटे
और
कर्नाटक
के
पूर्व
मुख्‍यमंत्री
एडी
कुमारस्‍वामी
(Kumaraswamy)
ने
भी
मंगलवार
को
बातो
बातों
में
कुछ
ऐसा
ही
इशारा
किया
है।

jds-bjp-alliance

जनता
दल
(सेक्युलर)
नेता
एचडी
कुमारस्वामी
ने
2024
चुनावों
के
लिए
अपनी
पार्टी
की
योजनाओं
के
बारे
में
एक
और
संकेत
दिया
है।

बेंगुलरू
में
मंगलवार
को
मीडिया
से
रूबरू
कर्नाटक
के
पूर्व
मुख्‍यमंत्री
कुमारस्‍वामी
ने
कहा
कि
मैं
विशेष
रूप
से
किसी
का
नाम
नहीं
लेना
चाहता।
कुछ
भी
हो
सकता
है.
इसमें
ज्यादा
वक्त
नहीं
लगेगा,
संभवत:
यह
इसी
साल
के
अंत
में
या
संसद
चुनाव
के
बाद
होगा।
इसके
लिए
हमें
इंतजार
करना
होगा।

कुमारस्वामी
का
बयान
पूर्व
मुख्यमंत्री
बीएस
येदियुरप्पा
के
उस
दावे
के
जवाब
में
आया
है
जिसमें
उन्होंने
भविष्य
में
गठबंधन
का
संकेत
दिया
था।
याद
रहे
भाजपा
के
वरिष्‍ठ
नेता
येदुयरप्‍पा
ने
कहा
था
कि
एचडी
कुमारस्वामी
जो
भी
कह
रहे
हैं
वह
बिल्कुल
सच
है
और
मैं
उनके
बयान
का
समर्थन
करना
चाहता
हूं।
कुमारस्वामी
और
हम
भविष्य
में
एक
साथ
लड़ेंगे।

याद
रहे
कर्नाट‍क
विधानसभा
चुनाव
में
बुरी
तरह
हार
का
सामना
करने
वाली
भाजपा
लोकसभा
चुनाव
2024
को
लेकर
अभी
से
विभिन
राज्‍यों
की
छोटी
बड़ी
पार्टियों
को
अपने
गठबंधन
में
शामिल
करने
की
फिराक
में
है।
इसकी
वजह
है
कि
देश
की
15
से
अधिक
विपक्षी
पार्टियां
भााजपा
के
विरोध
में
लामबंद
होकर
विपक्षी
मोर्चा
तैयार
कर
चुकी
हैं।
2014
में
होने
वाले
चुनाव
में
जो
पार्टियां
कांग्रेस
के
साथ

सकती
हैं
उनमें
जनता
दल
सेक्‍युलर
का
नाम
सबसे
ऊपर
है।

अगले
साल
होने
वाले
लोकसभा
चुनाव
के
लिए
जेडीएस
के
संभवत:
भारतीय
जनता
पार्टी
से
हाथ
मिलाने
की
सुगबुगाहट
चल
रही
है।
मीडिया
रिपोर्ट
केे
अनुसार
कुमारस्वामी
ने
हाल
ही
में
दिल्‍ली
दौरा
किया
थाा
इस
दौरान
उन्‍होंने
भारतीय
जनता
पार्टी
के
कुछ
वरिष्ठ
नेताओं
से
मुलाकात
भी
की
थी।

याद
रहे
इससे
पहले
भाजपा-जेडीएस
के
संभावित
गठबंधन
के
बारे
में
पूछे
जाने
पर
कुमारस्वामी
ने
12
जून
को
कहा
था
कि
लोकसभा
चुनाव
के
लिए
चुनावी
समझौते
पर
फैसला
स्थिति
आने
पर
लिया
जाएगा
और
अभी
उनके
सामने
चुनाव
लड़ने
का
कोई
प्रस्ताव
नहीं
है।

कुमारस्‍वामी
के
इस
बयान
के
एक
दिन
बाद
पूर्व
मुख्यमंत्री
बसवराज
बोम्मई
ने
कहा
था
कि
जेडीएस
के
साथ
कोई
चर्चा
नहीं
हुई
है।
उन्होंने
भी
ये
ही
कहा
था
कि
आने
वाले
दिनों
में
देखेंगे
राज्य
स्तर
पर
कोई
चर्चा
नहीं
हुई
है।
इसके
साथ
ही
उन्‍होंने
ये
भी
कहा
था
कि
राजनीति
में
भविष्य
का
अनुमान
लगाना
मुश्किल
है।”

बता
दें
2019
के
लोकसभा
चुनावों
में
भाजपा
ने
कर्नाटक
में
कुल
28
सीटों
में
से
25
सीटें
जीत
हासिल
की
थी
वहीं
एक
सीट
पर
उसके
समर्थित
निर्दलीय
उम्मीदवार
ने
जीत
हासिल
की।
इसके
अलावा
कांग्रेस
और
जेडीएस
ने
महज
एक-एक
सीट
पर
जीत
हासिल
की
थी।

कर्नाटक में भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर किया हंगामा, कांग्रेस सरकार की 5 'गारंटियां' में देरी पर जमकर घेराकर्नाटक
में
भाजपा
विधायकों
ने
सदन
में
जमकर
किया
हंगामा,
कांग्रेस
सरकार
की
5
‘गारंटियां’
में
देरी
पर
जमकर
घेरा

  • Karnataka Election: कांग्रेस की प्रचंड जीत, नतीजों के बाद पढ़िए कर्नाटक चुनाव की बड़ी बातें
  • Karnataka Election: पीएम मोदी के ही मंत्र से कांग्रेस ने कर्नाटक में भाजपा को किया क्लीन बोल्ड
  • Karnataka Result: वोट शेयर और सीट के मामले में कांग्रेस ने कर्नाटक में रचा इतिहास, 34 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
  • Karnataka Poll Result 2023: जीत के बाद बोले राहुल गांधी, नफरत की दुकान बंद, मोहब्बत की दुकानें खुलीं
  • Karnataka Poll Result: कर्नाटक में कांग्रेस की इस बड़ी जीत की ये है 5 बड़ी वजह
  • Karnataka Election 2023 Result: हार के बाद भी कर्नाटक में भाजपा के लिए आई अच्छी खबर
  • Karnataka Result 2023: ST सीटों पर आए रुझानों में कांग्रेस को बंपर बढ़त, 15 में से 12 पर आगे
  • Karnataka Chunav result 2023: बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में बीजेपी को 5 सीटें मिलीं, कांग्रेस की 2 पर जीत
  • Karnataka election 2023 result: तटीय कर्नाटक में अपना गढ़ बचाने में सफल रही बीजेपी
  • Karnataka Chunav Result 2023: दोपहर 3 बजे तक के परिणाम में कौन आगे, भाजपा या कांग्रेस?
  • ‘अब तक किसी ने संपर्क नहीं किया है, मैं एक…’, कर्नाटक चुनाव नतीजों से पहले बोले JDS नेता एचडी कुमारस्वामी
  • ‘कांग्रेस अपने दम पर बनाएगी सरकार’, डीके शिवकुमार ने BJP-JDS गठबंधन की अटकलों को किया खारिज

English summary

Kumaraswamy hints at BJP-JDS alliance in Lok Sabha elections? say anything can happen

#लकसभ #चनव #म #भजपजडएस #क #गठबधन #क #कमरसवम #न #कय #इशर #बल #कछ #भ #ह #सकत #ह