0

Congress Meeting | खरगे और राहुल ने मिजोरम के कांग्रेस नेताओं के साथ चुनाव तैयारियों पर की चर्चा | Navabharat (नवभारत)

Share

PTI Photo

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिजोरम के पार्टी नेताओं के साथ मंगलवार को बैठक की, जिसमें संगठन एवं चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। मिजोरम में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। 

बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल स्वता और कुछ अन्य नेता मौजूद थे। इस बैठक के बाद खरगे ने कहा कि मिजोरम के लोग बदलाव चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मिजोरम के लोग बदलाव चाहते हैं। प्रदेश में स्थिरता और प्रगति करने का कांग्रेस का रिकॉर्ड रहा है। कांग्रेस एक बार फिर से मिजोरम में विकास एवं कल्याण के नए युग को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। हम इस दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे।”  


#Congress #Meeting #खरग #और #रहल #न #मजरम #क #कगरस #नतओ #क #सथ #चनव #तयरय #पर #क #चरच #Navabharat #नवभरत