0

Japan Open: लक्ष्य सेन पहुंचे सेमीफाइनल में, सात्विक-चिराग की जोड़ी और एचएस प्रणय हारकर बाहर

Share

अलमोड़ा के 21 वर्ष के राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन सेन का सामना इंडोनेशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी से होगा. दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने 19-21, 21-18, 21-8 से हराया. फॉर्म में चल रही सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को ओलंपिक चैम्पियन चीनी ताइपै के ली यांग और वांग चि लान ने 21-15, 23-25, 21-16 से मात दी. इसके साथ ही उनका लगातार 12 मैच का विजय अभियान भी खत्म हो गया.

#Japan #Open #लकषय #सन #पहच #समफइनल #म #सतवकचरग #क #जड #और #एचएस #परणय #हरकर #बहर