iTel P55+ कंपनी की ओर से कथित तौर पर अगले स्मार्टफोन के रूप में जल्द लॉन्च होने वाला है। फोन को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, फोन को मॉडल नम्बर P663L के साथ Google Play Console पर देखा गया है। फोन में ऑक्टाकोर Unisoc T606 प्रोसेसर बताया गया है। साथ ही Mali-G57 GPU भी है। जिसके साथ में 4जीबी रैम की पेअरिंग की गई है। फोन को Android 13 OS के साथ देखा गया है। लिस्टिंग में फोन के रेंडर्स का भी जिक्र है लेकिन वे धुंधले है। यहां पता चलता है कि फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच है और मोटी चिन है।
डिस्प्ले के बारे में कहा गया है कि यह 720×1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आने वाला है। जिसमें 320 ppi पिक्सल डेंसिटी होगी। लिस्टिंग में फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस नहीं बताए गए हैं। लेकिन जैसा कि हमने पहले बताया, यह iTel P55 का सक्सेसर होने वाला है, इसलिए फोन पुराने मॉडल से अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आएगा।
Itel P55 5G Specifications
Itel P55 5G में 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में MediaTek Dimensity 6080 SoC दिया गया है। स्टोरेज के मामले में इस फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और AI कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप के मामले में इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ में 18W फास्ट चार्जिंग है। सेफ्टी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
#iTel #P55 #फन #4GB #रम #Android #क #सथ #Google #Play #Console #पर #आय #नजर #जन #डटलस