0

iQOO 12 भारत में सबसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च!

Share

iQOO 12 स्‍मार्टफोन सीरीज चीन में लॉन्‍च हो चुकी है और अब इसे भारत में लाने की तैयारियां हो रही हैं। आईकू ने पहले ही बता दिया था कि उसकी अपकमिंग स्‍मार्टफोन सीरीज को इंडिया में 12 दिसंबर को लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च से पहले कंपनी ने इस सीरीज के इंडियन वेरिएंट्स के स्‍पेक्‍स और फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने कन्‍फर्म किया है कि iQOO 12 के इंडियन मॉडल में अबतक का सबसे पावरफुल क्‍वॉलकॉम प्रोसेसर ‘स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3′ दिया जाएगा। 

यह भी पता चला है कि अपकमिंग आईकू 12 में एक Q1 चिप होगी। इसे खुद वीवो ने डेवलप किया है, जो गेमिंग के दौरान फोन की परफॉर्मेंस को ऑप्‍टमाइज करती है। साथ ही यूजर्स 144 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट में गेमप्‍ले कर पाते हैं। फ‍िलहाल डिवाइस को लेकर यही जानकारी है। हालांकि लॉन्‍च के नजदीक आते-आते उम्‍मीद की जानी चाहिए कि और फीचर्स का खुलासा भी होगा।   
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

#iQOO #भरत #म #सबस #पवरफल #परससर #क #सथ #हग #लनच