यह भी पता चला है कि अपकमिंग आईकू 12 में एक Q1 चिप होगी। इसे खुद वीवो ने डेवलप किया है, जो गेमिंग के दौरान फोन की परफॉर्मेंस को ऑप्टमाइज करती है। साथ ही यूजर्स 144 हर्त्ज रिफ्रेश रेट में गेमप्ले कर पाते हैं। फिलहाल डिवाइस को लेकर यही जानकारी है। हालांकि लॉन्च के नजदीक आते-आते उम्मीद की जानी चाहिए कि और फीचर्स का खुलासा भी होगा।
बात करें iQOO 12 के चीनी वेरिएंट की तो उसमें 6.78 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है। चीनी वेरिएंट में भी Q1 चिप लगाई गई है। फोन में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज है। 12 जीबी रैम मॉडल भी है, जिसके साथ 256 जीबी स्टोरेज है।
iQoo 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। साथ में 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। iQoo 12 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। iQoo 12 में 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
चीन में iQoo 12 की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपये) से शुरू होती है। यह 12GB + 256GB वेरिएंट के दाम हैं। इसके 16GB + 512GB वेरिएंट को CNY 4,299 (लगभग 50,00 रुपये) में लिया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
#iQOO #भरत #म #सबस #पवरफल #परससर #क #सथ #हग #लनच