भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेटर रिंकू सिंह को भारतीय टीम में जगह दी गई है. आईपीएल में कोलकाता के तरफ से खेलने वाले रिंकू अब भारत के तरफ से टी20 मैच खेलते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम से पहले रिंकू, हांगझोऊ में खेले गए एशियन गेम्स में भारत के तरफ से खेलते हुए नजर आए थे. बात दें भारतीय टीम में रिंकू सिंह का ये डेब्यू मैच होगा. रिंकू अलीगढ़ के रहने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पांच मैचों की टी20 मैच सीरीज 23 को विशाखापट्टनम, 26 को तिरुवनंतपुरम, 28 नवंबर को गुवाहाटी, 1 को रायपुर और 3 दिसंबर को बेंगलुरु में टी-20 मैच खेले जाएंगे. सोमवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें रिंकू सिंह भी शामिल हैं. रिंकू के पिता खानचंद गैस सिलिंडर बांटने का काम करते हैं.
#ऑसटरलय #क #खलफ #रक #सह #भरतय #टम #म #शमल #नवबर #क #खलग #अपन #डबय #मच