India
oi-Love Gaur

Amazing
River
Video:
कुदरत
जैसी
खूबसूरत
चीज
कोई
नहीं
है।
आपने
आसमान
अक्सर
अजीब
तरह
की
कलाकृति
देखी
होंगी।
या
फिर
पहड़ा-दर्रों
को
गौर
से
देखने
पर
उनमें
भी
कमाल
की
जादूगरी
पाई
होगी।
नदी,
पहाड़,
जंगल
और
आसमान
इन
सब
चीजों
का
हमारी
जिंदगी
में
अहम
स्थान
है।
जैसे
नदी
की
बात
करें
तो
नदी
के
उत्पत्ति
कैसी
होती
है।
इसके
शायद
ही
कम
लोग
समझते
होंगे
या
फिर
जानते
होंगे।
नदी
को
जीवनदायनी
कहा
जाता
है।
ऐसे
में
कोई
नदी
कैसे
आकार
लेती
है
इसका
वीडियो
हाल
ही
में
सोशल
मीडिया
पर
लोगों
को
अचंभित
कर
रहा
है।

कैसे
बनती
है
नदी?
एक
नदी
कैसे
बनती
है।
यह
अपने
आप
में
काफी
हैरान
कर
देने
वाला
है,
जिसका
वीडियो
भारतीय
वन
सेवा
के
एक
अधिकारी
ने
ट्विटर
पर
साझा
करते
हुए
लोगों
को
हैरानी
में
डाल
दिया।
अब
यह
वीडियो
जमकर
इंटरनेट
पर
वायरल
हो
रहा
है।
प्रवीण
कस्वां
ने
शेयर
किया
वीडियो
आईएफएस
ऑफिसर
प्रवीण
कस्वां
ने
इस
वीडियो
को
अपने
ट्विटर
अकाउंट
पर
पोस्ट
किया
है,
जिसके
कैप्शन
में
उन्होंने
लिखा-
इस
प्रकार
नदियां
बनती
हैं।
जंगल
नदी
की
जननी
है।
आज
सुबह
6
बजे।
टीम
के
साथ
पैदल
गश्त।”
This
is
how
rivers
are
made.
Forest
is
the
mother
of
river.
Today
morning
at
6
AM.
Foot
patrolling
with
team.pic.twitter.com/Nfdtqy8dSr
—
Parveen
Kaswan,
IFS
(@ParveenKaswan)June
4,
2023
सूखी
जमीन
पर
आया
पानी
का
बहाव
वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
पानी
बहाव
के
साथ
आ
रहा
है
और
नदी
आंखों
के
सामने
बनती
हुई
नजर
आ
रही
है।
जंगल
के
बीच
नदी
का
पानी
वेग
के
साथ
आगे
बढ़ते
हुए
अपनी
जगह
और
आकार
बढ़ाता
हुआ
नजर
आ
रहा
है।
वीडियो
में
साफ
देखा
जा
सकता
है
कि
नदी
अपनी
जगह
कायम
करती
दिख
रही
है।
Disgusting:
जंगली
गधों
के
साथ
पर्यटकों
के
बर्ताव
पर
भड़के
IFS
अधिकारी,
Video
देख
आपको
भी
आ
जाएगा
गुस्सा
वीडियो
देखकर
लोग
रोमांचित
नदी
के
इस
वीडियो
को
अब
तक
साढे
4
लाख
से
ज्यादा
व्यूज
मिल
चुके
हैं।
लोग
भी
इस
कमाल
की
वीडियो
को
जमकर
सराहा
रहे
हैं।
बताया
जा
रहा
है
सूखी
जमीन
पर
पानी
बहने
से
नदी
बनने
का
वीडियो
आईएफएस
अधिकारी
द्वारा
अपनी
टीम
के
साथ
सुबह
6
बजे
पैदल
गश्त
के
दौरान
रिकॉर्ड
किया।
-
हर्षिल घाटी में नैसर्गिक सुंदरता के दीदार के साथ रिवर राफ्टिंग का भी मजा, यहां भी मिलेगा एडवेंचर का मौका
-
Satna News: धार्मिक नगरी को अपवित्र करने वालों के घर चला बुलडोजर, बीच नदी में 6 दरिंदों ने किया गैंगरेप
-
WATCH VIDEO: अचानक गंदे नाले से निकलने लगी नोटों की गड्डी, देखते ही लोगों में मची लूट
-
भारत की एकमात्र नदी जो उल्टी बहती है, वैज्ञानिक कारण जान हैरान रह जाएंगे आप
-
Indore news: कान्ह और सरस्वती नदी का होगा जीर्णोद्धार, स्वच्छ गंगा मिशन के तहत होंगे करोड़ों के काम
-
वाराणसी में गंगा में दौड़ेगी वाटर टैक्सी, अस्सी घाट से नमो घाट तक बनेंगे चार स्टेशन, जानिए क्या है योजना
-
Ganga Pushkaralu: दक्षिण को उत्तर से जोड़ने वाला नदी स्नान
-
Narmada Parikrma को मिलेगी वैश्विक पहचान, Unesco लिस्ट में शामिल करने एमपी से 5 प्रस्ताव
-
Kolkata: देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का सफल ट्रायल, हुगली नदी के नीचे रचा गया इतिहास
-
Jabalpur में ‘अंधविश्वास की ज्योति’! नर्मदा में चलकर रानू मंडल जैसे हो रही थी फेमस, अब पहुंच गई होशंगाबाद
-
बाइक र्स्टाट कर नदी में घुस गया शख्स और फिर…हैरान कर देने वाले देखें Video
-
Varanasi में गंगा नदी में आज नाव संचालन बंद, आखिर नाविकों को क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला?
English summary
IFS Officer Parveen Kaswan share Amazing River Video
#परकत #क #चमतकर #सख #जमन #पर #पन #क #बहव #क #बद #नद #न #लय #आकर #रमचत #तक #रह #Video