अजयनाथ शाहदेव ने कहा- ‘अमिताभ सर की कमी खलती है’
वहीं, इस मामले पर अपनी बात रखते हुए JSCA के पूर्व उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने बताया कि जेएससीए को अमिताभ सर की कमी खलती जरूर है, लेकिन जहां तक विश्व कप के मैच मिलने की बात है, यह आईसीसी और बीसीसीआई मिलकर फिक्स करते हैं. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष संजय सहाय और सचिव देवाशीष चक्रवर्ती के नेतृत्व में जेएससीए बढ़िया काम कर रहा है. विश्व कप के मैच नहीं मिले, इसका अफसोस तो है, लेकिन जेएससीए अपना काम कर रहा है और आनेवाले दिनों में यहां अंतरराष्ट्रीय मैच जरूर होंगे.
#रच #क #कय #नह #मल #वरलडकप #क #मजबन #अधकर #और #परव #करकटर #क #रय #अलगअलग