0

World Cup 2023 का प्रोमो वीडियो लॉन्‍च, शाहरुख खान की जादूई आवाज ने इंटरनेट पर मचायी धूम

Share

इस वीडियो में पिछले विश्व कप से जुड़ी यादें भी दिखाई गई हैं. पुराने दृश्यों के इस संग्रह में सबसे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के मैच की एक झलक दिखाई जाती है, जिसमें चहल वेन डेर डूसेन को आउट कर रहे हैं, महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे से अपील करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद विश्व कप 2011 में मैच जीतने के बाद विराट और युवराज सिंह के जश्न की झलक दिखाई जाती है. इसके बाद बाकी टीमों की विश्व कप से जुड़ी झलकियां दिखाई जाती हैं और आखिर में धोनी का विश्व कप 2011 का विजीय शॉट देखने को मिलता है.

वहीं अंत में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख विश्व कप 2023 ट्रॉफी के साथ नजर आते हैं. जिसमें वह कहते हैं ‘For everything ever dreamt for, pushed for, lived for, it takes one day (जिस चीज के लिए कभी सपना देखा, जिसके लिए प्रयास किया, जिसके लिए जीया, उसमें एक दिन लगता है)’

#World #Cup #क #परम #वडय #लनच #शहरख #खन #क #जदई #आवज #न #इटरनट #पर #मचय #धम