0

आखिरी मॉर्निंग वॉक! 2 महिला और 1 बच्ची को रौंदती निकली बेकाबू कार, VIDEO में देखें मौत का मंजर

Share

India

oi-Divyansh Rastogi

Google Oneindia News

हैदराबाद
में
मंगलवार
सुबह
एक
दर्दनाक
हादसा
हुआ।
बताया
जा
रहा
है
कि
बंदलागुड़ा
इलाके
में
एक
बेकाबू
तेज
रफ्तार
कार
ने
मॉर्निंग
वॉक
पर
निकली
मां-बेटी
समेत
तीन
लोगों
को
रौंद
दिया।
फिर
पेड़
से
जा
टकराई।
हादसा
इतना
भीषण
था
कि
घटना
में
4
अन्य
लोग
भी
घायल
हो
गए।
घटना
को
अंजाम
देकर
मौके
से
कार
चालक
फरार
हो
गया।

पुलिस
के
मुताबिक,
मरने
वालों
की
पहचान
अनुराधा,
उनकी
बेटी
ममता
और
एक
अन्य
महिला
कविता
के
रूप
में
हुई
है।
तीनों
सुबह
मॉर्निंग
वॉक
पर
निकले
थे।
तभी
कार
ने
कुचल
दिया।
मामले
का
एक
सीसीटीवी
फुटेज
भी
सामने
आया
है।
आरोपी
चालक
की
तलाश
जारी
है।

CCTV
में
कैद
घटना…

Hyderabad Bandlaguda

सीसीटीवी
कैमरे
में
साफ
नजर

रहा
है
कि
तीन
महिलाएं
टकल
रही
थी।
तभी
तेज
रफ्तार
बेकाबू
लाल
रंग
की
कार
पीछे
से
आई
और
पैदल
चल
रही
महिलाओं
को
टक्कर
मारते
हुए
पेड़
से
जा
टकाई।
उधर,
मौके
पर
मौजूद
लोगों
के
मुताबिक,
कार
गलत
तरीके
से
और
रफ्तार
तेज
होने
के
कारण
हादसा
हुआ
है।
सड़क
किनारे
पैदल
चल
रहे
लोगों
को
रौंद
दिया।

UP Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने उड़ाया, आधा दर्जन श्रद्धालुओं की हो गई मौतUP
Road
Accident:
श्रद्धालुओं
से
भरी
ट्रैक्टर-ट्रॉली
को
ट्रक
ने
उड़ाया,
आधा
दर्जन
श्रद्धालुओं
की
हो
गई
मौत


फरार
आरोपी
की
तलाश
में
पुलिस

घटना
को
अंजाम
देकर
कार
चालक
मौके
से
फरार
हो
गया।
पुलिस
ने
घायलों
को
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
है।
पुलिस
सीसीटीवी
फुटेज
की
मदद
से
कार
चालक
और
उसके
मालिक
का
पता
लगाने
का
प्रयास
कर
रही
है।

  • जेपी नड्डा की रैली में नहीं शामिल हुए BJP नेता एटाला राजेंदर और राजगोपाल रेड्डी
  • Varanasi: बारिश ने रोकी विमानों की राह, एक दिल्ली, दूसरा कोलकाता और तीसरा लखनऊ में उतरा, यात्री हुए परेशान
  • Mahesh Babu Range Rover: गोल्डन एसयूवी खरीदकर छा गए सुपरस्टार महेश, पूरे हैदराबाद में ऐसी दूसरी गाड़ी नहीं
  • Fact Check: हैदराबाद में सांप्रदायिकता की साजिश! दूध में मिलावट का दो साल पुराना वीडियो वायरल
  • KTR की दो टूक- बीआरएस को कांग्रेस का नेतृत्व स्वीकार नहीं, अब ‘विपक्षी एकजुटता’ का क्या होगा?
  • तेलंगाना: हैदराबाद में फ्लाईओवर का स्लैब गिरा, 8 लोग घायल
  • OPINION: केसीआर के फैसलों से तेलंगाना का जल संकट हुआ दूर
  • JEE Advanced Result 2023: हैदराबाद जोन के Vavilala Chidvilas Reddy ने किया टॉप, जानिए कितने मिले नंबर
  • हैदराबाद कॉलेज में बुर्का को लेकर मचा हंगामा, छात्राओं को नहीं मिला प्रवेश तो मंत्री ने दिया विवादित बयान
  • Hyderabad News: हैदराबाद के वनस्थलीपुरम में फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग
  • Telangana Protest: हाथों में हथकड़ियों वाली फोटो पर कांग्रेस आक्रामक, पुलिस बोली- प्रदर्शनकारी किसान नहीं हैं
  • Hyderabad Girl Stabbed: लंदन के वेम्बली में चाकू से हमला, 27 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत

English summary

Hyderabad Bandlaguda speeding car kills two women and child cctv footage


#आखर #मरनग #वक #महल #और #बचच #क #रदत #नकल #बकब #कर #VIDEO #म #दख #मत #क #मजर