0

Jammu and Kashmir News | जम्मू-कश्मीर के डोडा में भयावह आग, कई घर जलकर खाक हो गए | Navabharat (नवभारत)

Share

जम्मू-कश्मीर के डोडा में लगी भीषण आग की तस्वीर

Loading

डोडा: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा ( Doda) में भयावह आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आग तड़के सुबह लगी। इसके चपेट में कई घर आ गए। जो कि पूरी तरह जल कर खाक हो गए। सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने में जुटे हैं।

आग बुझाने में जुटी दमकल विभाग
ये घटना जम्मू-कश्मीर डोडा के भद्रवाह इलाके की है, जहां कई घरों में आग लग गई, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग लगने की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें आग की लपटें देखा जा सकता है। आग इतनी भयानक थी कि इसके वजह कई और घर चपेट में आ गए। हालांकि दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। 

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
डोडा के एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया कि हमें सुबह करीब 4:30 बजे सूचना मिली कि कुछ घरों में आग लग गई है। दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आग में 8 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। शुरुआती जांच के मुताबिक पता चला है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है।


#Jammu #Kashmir #News #जममकशमर #क #डड #म #भयवह #आग #कई #घर #जलकर #खक #ह #गए #Navabharat #नवभरत