0

Haryana Nuh Tension | हरियाणा के नूंह में फिर तनाव, पूजा के लिए जा रही महिलाओं पर मस्जिद से पथराव, 3 घायल | Navabharat (नवभारत)

Share

PTI Photo/File Pic

Loading

नूंह (हरियाणा). हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में बृहस्पतिवार की रात एक मस्जिद (Mosque) से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर पथराव (Stone Pelting) करने के कारण कम से कम तीन महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर एक मस्जिद के पास हुई जब महिलाओं का एक समूह ‘कुआं पूजन’ के लिए जा रहा था। पुलिस ने बताया कि जब महिलाएं मस्जिद के पास पहुंचीं तो कथित तौर पर उन पर पथराव किया गया और इस घटना में तीन महिलाएं घायल हो गईं।

नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बिजारनिया ने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया लेकिन नूंह के थाना प्रभारी (एसएचओ) ओमबीर ने कहा कि इस बारे में उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें

एसएचओ ने कहा, “हमें महिलाओं के घायल होने के बारे में पता चला है लेकिन अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।” इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। इससे पहले, 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के कारण यहां सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी जिसमें में होमगार्ड के दो जवान और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)


#Haryana #Nuh #Tension #हरयण #क #नह #म #फर #तनव #पज #क #लए #ज #रह #महलओ #पर #मसजद #स #पथरव #घयल #Navabharat #नवभरत